• img-fluid

    पुण्य तिथि वाले दिन Mahatama Gandhi की करी बेज़्ज़ती, यहाँ तोड़ी गई मूर्ति

  • January 30, 2021

    वाशिंगटन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन (Death Anniversary of Mahatma Gandhi) अमेरिका के कैलिफोर्निया से बापू के अपमान की खबर आई है। यहां एक पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को कुछ अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया है। इस घटना पर अमेरिका में रह रहे भारतीय-अमेरिकी लोगों ने नाराजगी जताई है।


    गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी अमेरिका में गांधी जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था और उनका अपमान किया गया था। भारतीय-अमेरिकी लोगों ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना को नस्ली घृणा करार दिया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की जांच नस्ली घृणा के तौर पर की जाए।

    महात्मा गांधी की इस मूर्ति को भारत सरकार ने डेविस शहर को दिया था। आज से 4 साल पहले इसे डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में स्थापित किया गया था। उस दौरान इलाके में महात्मा गांधी विरोधी और भारत विरोधी संगठनों के प्रदर्शन चल रहे थे। डेविस पुलिस विभाग के उप प्रमुख पॉल डोरोशोव ने बताया कि डेविस में रहने वाले कुछ लोगों के लिए महात्मा गांधी संस्कृतिक आइकन हैं और इसे देखते हुए हम इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।


    भारत के दूतावास ने इस मामले को लेकर गहन जांच की मांग की है। साथ ही इस घृणित कार्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। सैन फ्रांसिस्को में भी भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अलग से डेविस शहर और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। डेविस के मेयर ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताया और बताया कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा की ऐसा घृणित काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, अमेरिकी विदेश विभाग ने संदेश दिया है कि बर्बरता का यह कृत्य अस्वीकार्य है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी।

    Share:

    देश में पहली बार MP के इन 16 जिलों में बिजली उपभोक्ता को मिली ये बड़ी सुविधाएं

    Sat Jan 30 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए ना तो ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा और ना ही कस्टमर केयर के ज्यादा सवालों के जवाब देना होगा। समस्या होने पर कॉल सेंटर के 1912 पर कॉल करते ही सिर्फ उपभोक्ता नंबर बताने से शिकायत दर्ज हो जाएगी। इसके साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved