img-fluid

महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से होगी महाशिवरात्रि की शुरुआत, 9 दिन मनाया जाएगा उत्सव

  • January 26, 2025

    उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था लगभग अंग्रेजी नववर्ष 2025 (english new year 2025) की तरह ही रहेगी। व्यवस्थाओं में परिवर्तन का निर्णय स्थल निरीक्षण के उपरांत ही लिया जाएगा। नववर्ष की तरह ही महाशिवरात्रि पर्व पर भी शीघ्र दर्शन सुविधा 250/- बंद रहेगी।

    आगंतुक विशिष्ट/अतिविशिष्ट अतिथियों को नववर्ष की भांति शीघ्र दर्शन टिकिट से ही दर्शन की दर्शन की सुविधा रहेगी। श्रद्धालुओं की प्रवेश तथा निर्गम व्यवस्था, भस्मआरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधी व्यवस्था, पुजारी/पुरोहित/साधु-संतों/मीडिया कर्मियों की प्रवेश व्यवस्था, श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उज्जैन शहर में चारों ओर से आने वाले मार्गों के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से वाहन पार्किंग की व्यवस्था, बसों की व्यवस्था, अस्थाई हाॅस्पिटल, पेयजल, सेंट्रलाईज्ड पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था की जाना है।

    आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा अस्थाई रूप से मंदिर परिक्षेत्र के चारों ओर चयनित स्थानों पर पूछताछ एवं खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। आगंतुक श्रद्धालु सरलता से अपने जूते चप्पल व्यवस्थित रूप से रखकर दर्शन उपरांत पुनः सरलता से प्राप्त कर सके। महाशिवरात्रि पर्व 2025 के उपलक्ष्य पर सम्पूर्ण मंदिर आंतरिक एवं एवं बाह्य परिक्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में फ्लेक्स एवं दिशा सूचक बोर्ड की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की जाएगी।


    महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए चयनित स्थानों पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा अस्थाई फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। आगंतुक दर्शनार्थियों को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर लड्डू प्रसाद काउण्टर पहले से अधिक संख्या में स्थापित किये जाएंगे। बैठक में दीनदयाल रसोई योजना के संचालन के अंतर्गत उज्जैन शहर में निवासरत गरीब, भिक्षुक, असहाय, निःशक्तजन एवं ऐसे व्यक्ति जो स्वयं भोजन का प्रबंध करने में असमर्थ है, उनको श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर जी का निःशुल्क भोग/भोजन प्रसाद उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया।

    जिसके अंतर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर के 6 स्थानों पर स्थापित भोजन केन्द्र में 500 व्यक्ति प्रति भोजन केन्द्र पर कुल 3000 व्यक्तियों के लिए भोजन पहुंचाया जाएगा। पूर्व में भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दीन दयाल रसोई योजना के अंतर्गत सेवाएं दी जाती रही है, जिन्हें पुनः प्रारंभ किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान एवं भेंट के माध्यम से प्राप्त स्वर्ण एवं रजत सामग्री का त्वरीत मूल्यांकन कर सामग्री पर क्यूआर कोडिंग की जाएगी।

    पं. श्री सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास एवं जे.के. सीमेंट द्वारा नवनिर्मित अतिथि निवास में लाइट चली जाने पर आरक्षित कक्षों में 1 पंखा एवं 1 टयूब लाइट चालू रहे, इस हेतु प्रचलित निर्माण कार्यो के अंतर्गत ही डी.जी. सेट (जनरेटर) स्थापित करवाए जाएंगे, साथ ही दोनों अतिथि निवास में 1 पेन्ट्री संचालित करने का निर्णय लिया गया।

    श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय के सम्मुख श्री महाकाल अतिथि निवास का निर्माण कराया गया है, जिसमें वर्तमान में बेसमेंट में पार्किंग एवं ग्राउण्ड फ्लोर पर 9 कक्ष निर्मित है, जोकि वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त नहीं है। सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए श्री महाकाल अतिथि निवास के ऊपर 4 फ्लोर (जी+04) का निर्माण कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। यह निर्माण दानदाता के माध्यम से या मंदिर प्रबंध समिति स्वयं करेगी। मंदिर समिति के वाहन बोलेरो, टाटा मेजिक लोडिंग वाहन एवं मारूति वैन लगभग 15 से 20 वर्ष पुराने होने के कारण वर्तमान में उपयोग में नहीं लिए जा सकते है, जिन्हें आरटीओ के माध्यम समिति बनाकर अपलेखित (हटाने) किए जाने का निर्णय लिया गया।

    श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं महाकाल महालोक में प्रोटोकाॅल, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों के लिए चलने वाली ई-कार्ट विगत 2 से 3 वर्ष से उपयोग में है। ई-कार्ट से आवागमन की सुविधा निरंतर जारी रखी जा सके व वाहन में होने वाली समस्याओं की रिपेरिंग हेतु वर्कशाॅप बनाए जाने व रिपयरिंग करने हेतु मेकेनिक को रखे जाने का निर्णय लिया गया।

    सीसीटीवी को अपग्रेड कर उसमें फायर स्मोक डिटेक्टर जैसी सुविधाएं भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही ई-बाइक एंबुलेंस व फायर सेफ्टी के लिए प्रस्ताव बनाकर आगामी बैठक में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत पुजारी/पुरोहित एवं कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली मेडिक्लेम सुविधा के अंतर्गत पारिवारिक समूह मेडिक्लेम पाॅलिसी 3 लाख रूपये की सुविधा प्रदान किये जाने की नीति बनाने पर सहमति व्यक्त की गई।

    श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बैठक में श्री महाकालेश्वर निःशुल्क अन्नक्षेत्र में घटित घटना में स्व. रजनी खत्री के पुत्र को आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मंदिर कर्मचारी श्रीमती कला शर्मा एवं चंद्रेश शर्मा को उनके उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

    Share:

    इस साल लगेंगे 4 ग्रहण, भारत में सिर्फ यह 1 ग्रहण नजर आएगा

    Sun Jan 26 , 2025
    नई दिल्ली: ग्रहण (eclipse 2025) एक खगोलीय घटना होती है, जिसका धार्मिक दृष्टि से भी खास महत्व होता है. अक्सर लोगों को चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण का बेसब्री से इंतजार रहता है. साल 2025 में चार ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें से दो सूर्य ग्रहण होंगे और दो चंद्र ग्रहण. हालांकि, इन चारों ग्रहण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved