img-fluid

श्री महाकालेश्वर भगवान का महारुद्राभिषेक 10 मई तक प्रतिदिन होगा

May 06, 2024
ज्जैन (Ujjain)। श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में जनकल्याण के लिए सौमिक सुवृष्टि अग्निष्टोम सोमयाग अनुष्ठान (Soumik Suvrishti Agnishtom Somayag Ritual) किया जा रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष जन कल्याण की उदात्त भावना से 10 मई तक यह निरंतर होगा। रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के शासकीय पुजारी पं.श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में महारूद्राभिषेक का आयोजन प्रारंभ किया गया है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा छ: दिवसात्मक महा-रुद्राभिषेक का अनुष्ठान किया जा रहा है । पांच मई को प्रात: 11 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजन के बाद नंदी मंडपम में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सपत्नीक महारुद्राभिषेक का संकल्प कर पूजन किया है । पूजा शासकीय पुजारी पं.श्री घनश्याम शर्मा द्वारा संपन्न करवायी गई, उसके पश्यात 22 ब्राम्हणों को वारुणी प्रदान कर महारुद्राभिषेक का प्रारम्भ किया गया ।



उन्होंने बताया कि इसी तरह आगे के दिनों में भी प्रतिदिन 22 ब्राह्मणों द्वारा लघुरुद्र का पाठ किया जायेगा, जो प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों के माध्यम से संपन्न किया जाएगा। इस दौरान प्रशासक मृणाल मीना, राजेंद्र शर्मा गुरु, सहायक प्रशासक प्रतीक दिवेदी, मूलचंद जूनवाल, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी व पुरोहित आदि उपस्तिथ रहेंगे ।

दूसरी ओर श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्री राम शर्मा ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में हवनात्मक सोमयाग के साथ साथ ही 10 मई तक के लिए नंदी हाल में अभिषेकात्मक महा-रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है | महारुद्राभिषेक के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी- पुरोहितों द्वारा सोमयाग हेतु महाराष्ट्र के जिला सोलापुर के कासारवाडी तालुका बर्शी के मुर्धन्य विद्वान व यज्ञाचार्य पं. चैतन्य नारायण काले व उनके सहयोगी चारों वेदो के श्रौत विद्वानों ऋत्विको (ब्राहम्ण) का नंदी मंडपम में स्वागत व सम्मान किया गया |

Share:

मंदिर के कलश ने दी विकास को रफ्तार, अब नहीं रुकेगा फ्लायओवर का काम

Mon May 6 , 2024
स्वच्छ इंदौर में एक स्वस्थ मिसाल कायम, कलेक्टर व मंदिर समिति की सूझबूझ से लाखों वाहन चालकों को मिलेगी सुविधा तेज गति से अब भंवरकुआंफ्लायओवर का निर्माण हो सकेगा पूर्ण इंदौर। भंवरकुआ (bhanvarakua) फ्लायओवर (flyover) का काम अब तेज गति से हो सकेगा, क्योंकि एक तरफ की भुजा की गर्डर डालने में मंदिर (temple) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved