मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सूबे के 13 मंत्री (13 ministers) और 70 विधायक तथा नेता (70 MLAs and leaders) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। इसके कारण बुधवार को होने वाली मंत्री समूह की नियमित बैठक टाल दी गई है। इन सभी मंत्री-विधायकों का इलाज जारी है। यह जानकारी मदद एवं पुनवर्सन मंत्री विजय बडेट्टीवार ने दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री बहुत जल्द लॉकडाउन अथवा कठोर प्रतिबंध के बारे में निर्णय ले सकते हैं।
आज नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही भाजपा विधायक अतुल भातखलकर, राकांपा विधायक रोहित पवार, शिवसेना नेता विनायक राऊत, वरुण सरदेसाई , महाराष्ट्र टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. तात्यासाहेब लहाने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी का इलाज डॉ. की सलाह के अनुसार किया जा रहा है। इसी तरह महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, सहकार मंत्री पृथ्वीराज पाटिल, महिला व बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर, आदिवासी विकास मंत्री के.सी. पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, भाजपा सांसद सुजय विखे पाटिल, विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले, विधायक सागर मेघे, माधुरी मिसाल , विधायक निलय नाईक , इंद्रनील नाईक, मदन येरावर आदि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा ठाणे के सांसद राजन विचारे और विधायक प्रताप सरनाईक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज शाम को पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
विजय बडेट्टीवार ने बताया कि इन सभी का इलाज जारी है। राज्य में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की व्यापक स्तर पर तैयारी है लेकिन नागरिकों को भीड़ जुटाने से बचना व कोरोना नियमावली का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर संक्रमित इसी तरह बढ़ते रहे तो लॉकडाउन ही अंतिम उपाय होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved