नई दिल्ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के कोल्हापुर जिले(Kolhapur district) में भांगी ने प्रेमी संग भागकर शादी(Bhaangi eloped with her lover and got married) क्या रचाई, ‘कलयुगी कंस’ मामा ने शादी के रिसेप्शन में मेहमानों(Guests at the reception) के खाने में जहर मिला दिया। गनीमत रही कि किसी भी मेहमान ने उस खाने को नहीं खाया। उसे कुछ लोगों ने खाने में कुछ मिलाते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद शादी में हंगामा मच गया। आरोपी घटना के बाद से फरार है।
पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति कथित तौर पर शादी समारोह में घुस आया था। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति ने वह भोजन नहीं खाया है और उसके नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पीटीआई के अनुसार, आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि यह घटना कोल्हापुर जिले के पनहाला तहसील के उतरी गांव में मंगलवार दोपहर शादी समारोह के दौरान घटी। शादी में कुछ लोगों ने आरोपी को संदिग्ध परिस्थियों में रसोई से पकड़ा। वह खाने में कुछ मिला रहा था। जैसे ही लोगों ने उसे देखा वह मौके से फरार हो गया।
कोल्हापुर में पन्हाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीटीआई के अनुसार, पन्हाला पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर महेश कोंडुभैरी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान उतरी गांव निवासी महेश पाटिल के रूप में हुई है, जो महिला का मामा बताया जा रहा है। उस पर शादी में आए सैकड़ों लोगों की जान को खतरे में डालने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, लड़की का पालन-पोषण आरोपी के परिवार में ही हुआ था। वह भांजी की शादी मनमुताबिक न होने से नाराज चल रहा था।
महेश कोंडुभैरी ने कहा, “आरोपी की भांजी हाल ही में गांव के एक व्यक्ति के साथ भाग गई थी और उससे शादी कर ली थी। चूंकि यह महेश पाटिल को स्वीकार्य नहीं था, इसलिए वह उनकी शादी को लेकर नाराज चल रहा था। इसलिए उसने चुपके से विवाह स्थल पहुंचकर ऐसी घिनौनी हरकत की।” अधिकारी ने बताया कि जब वह व्यक्ति खाने में जहरीला पदार्थ मिला रहा था, तो उसके आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका। जब वह नहीं रुका, तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved