• img-fluid

    maharashtra: मुंबई की 25 सीटों पर दिलचस्‍प हुआ मुकाबला, राज ठाकरे ने उड़ाई बीजेपी-शिंदे की नींद

  • November 04, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra)में विधानसभा चुनाव(assembly elections) का काउंटडाउन शुरू(Countdown begins) हो चुका है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (ruling mahayuti coalition)और विपक्षी खेमे MVA के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों खेमे चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. ऐसे में मुंबई की 36 सीटें काफी अहम हैं, क्योंकि इन 36 में से 25 सीटों पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की पकड़ बेहद मजबूत है।

    MNS मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 25 पर चुनाव लड़ रही है. MNS ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और NDA को बिना शर्त समर्थन दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में MNS ताल ठोक रही है. इसके चलते बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) असहज हो गए हैं, क्योंकि MNS ने उनके खिलाफ 22 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बता दें कि मुंबई में भाजपा 17, जबकि शिवसेना 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राज ठाकरे की पार्टी के चुनाव लड़ने से किसकी संभावनाओं पर असर पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

    मनसे ने शिंदे गुट के खिलाफ 12 तो बीजेपी के खिलाफ उतारे 10 प्रत्याशी


    राज ठाकरे की पार्टी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिंदे गुट के खिलाफ 12 और भाजपा के खिलाफ 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सेवरी सीट से महायुति ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, यहां मनसे नेता बाला नंदगांवकर सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थन से एकमात्र दावेदार हैं. इसके अलावा मनसे ने एक कैंडिडेट अजित गुट के खिलाफ उतारा है, जबकि एक उम्मीदवार RPI के खिलाफ उतारा है।

    MNS और वर्ली में मुकाबला दिलचस्प

    MNS ने माहिम और वर्ली सीट पर पहले ही मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. माहिम विधानसभा सीट को लेकर उद्धव गुट, शिंदे गुट और राज ठाकरे की एमएनएस के बीच खींचतान चल रही है, जिससे यह त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है. वहीं, MNS ने उद्धव गुट के आदित्य ठाकरे और शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा के खिलाफ वर्ली में भी उम्मीदवार उतारा है. हालांकि एमएनएस ने मुंबई में 7 भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (कोलाबा), मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार (बांद्रा पश्चिम), उनके भाई विनोद शेलार (मलाड पश्चिम), राज्य भाजपा कोषाध्यक्ष मिहिर कोटेचा (मुलुंड), अमीत साटम (अंधेरी पश्चिम), मंगल प्रभात लोढ़ा (मालाबार हिल) और कैप्टन तमिल सेलवन (सायन कोलीवाड़ा) शामिल हैं।

    MNS ने मुंबई की वर्ली, माहिम, मगथाने, कुर्ला, चांदीवली, भांडुप और विक्रोली समेत अन्य सीटें पर कैंडिडेट उतारे हैं. इन सीटों पर मराठी मानुष के वोट अगर राज ठाकरे की पार्टी को चले गए तो महायुति और एमवीए को बड़ा नुकसान हो सकता है।

    मुंबई की किन सीटों पर महायुति और MNS के बीच टक्कर?

    1. कोलाबा-राहुल नार्वेकर (भाजपा) – MNS ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    2. मालाबार हिल- मंगल प्रभात लोढ़ा (भाजपा)- MNS ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    3. मुंबादेवी – शाइना एनसी (शिंदे गुट)
    4. बायकुला – यामिनी जाधव (शिंदे गुट)
    5. वर्ली – मिलिंद देवड़ा (शिंदे गुट)- संदीप देशपांडे (MNS)
    6. सेवरी – बाला नंदगांवकर (MNS) महायुति ने नंदगांवकर को समर्थन दिया है
    7. माहिम- सदा सरवनकर (शिंदे गुट) – अमित ठाकरे (मनसे)
    8. वडाला- कालिदास कोलंबकर (भाजपा) – स्नेहल जाधव (मनसे)
    9. धारावी- राजेश खंडारे (शिंदे गुट)- मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    10. कुर्ला – मंगेश कुडालकर (शिंदे गुट) – प्रदीप वाघमारे (मनसे)
    11. बांद्रा (पश्चिम)- आशीष शेलार (भाजपा) मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    12. बांद्रा (पूर्व) – जीशान सिद्दीकी (एनसीपी) – तृप्ति सावंत (मनसे)
    13. चांदीवली – दिलीप लांडे (शिंदे गुट) – महेंद्र भानुशाली (मनसे)
    14. चेंबूर – तुकाराम काठे (शिंदे गुट) – मौली थोरवे (मनसे)
    15. अणुशक्ति नगर- सना मलिक (एनसीपी)- मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    16. विले पार्ले- पराग अलावनी (भाजपा)- जुइली शेंडे (मनसे)
    17. अंधेरी पश्चिम- अमीत साटम (भाजपा) – मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    18. वर्सोवा- भारती लावेकर (भाजपा) – संदेश देसाई (मनसे)
    19. गोरेगांव – विद्या ठाकुर (भाजपा) – वीरेंद्र जादव (मनसे)
    20. कांदिवली पूर्व- अतुल भातखलकर (भाजपा) – महेश फारकसे (मनसे)
    21. डिंडोशी – संजय निरुपम (शिवसेना) – भास्कर परब (मनसे)
    22. जोगेश्वरी पूर्व – मनीषा वायकर (शिवसेना) – भालचंद्र अंबुरे (मनसे)
    23. चारकोप – योगेश सागर (भाजपा) – दिनेश साल्वी (मनसे)
    24. मलाड पश्चिम – विनोद शेलार (भाजपा) – मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    25. बोरीवली – संजय उपाध्याय (भाजपा) – कुणाल मेनकर (मनसे)
    26 दहिसर – मनीषा चौधरी (भाजपा) – राजेश येरुंकर (मनसे)
    27. मुलुंड – मिहिर कोटेचा (भाजपा) – मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    28. भांडुप पश्चिम – अशोक पाटिल (शिंदे गुट) – शिरीष सावंत (मनसे)
    29. विक्रोली- सुवर्णा करंजे (शिंदे गुट) – विश्वजीत दोलम (मनसे)
    30. कलिना – अमरजीत सिंह (आरपीआई-भाजपा) – संदीप हुटगी (मनसे)
    31. मानखुर्द शिवाजी नगर- सुरेश पाटिल (शिवसेना) – जगदीश खांडेकर (मनसे)
    32. घाटकोपर पश्चिम – राम कदम (भाजपा) – गणेश चुक्कल (मनसे)
    33. घाटकोपर पूर्व – पराग शाह (भाजपा) – संदीप कुलथे (मनसे)
    34. अंधेरी पूर्व – मुर्जी पटेल (शिंदे गुट) – मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
    35. मगाठाणे- प्रकाश सुर्वे (शिवसेना) – नयन का बांध (मनसे)
    36. सायन कोलीवाड़ा- कैप्टन तमिल सेलवन (भाजपा)

    महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगी वोटिंग

    महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं, जबकि सभी 288 सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. जबकि 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं।

    Share:

    इजरायली सेना का अब सीरिया पर नजर, ईरानी नेटवर्क में शामिल टेरर ऑपरेटिव अरेस्‍ट

    Mon Nov 4 , 2024
    तेल अवीव । इजरायली सेना (Israeli Army)ने रविवार को कहा कि उसने सीरिया (Syria)में ग्राउंड ऑपरेशन (Ground Operations)चलाया और एक सीरियाई नागरिक(Syrian citizens) को पकड़ा है, जो कथित तौर पर ईरानी नेटवर्क में शामिल था. पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद मध्य पूर्व में संघर्ष शुरू हुआ था. इजरायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved