• img-fluid

    Maharashtra: पालघर जिले में चाकू की नोंक पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म

  • September 16, 2024

    पालघर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar district) में चाकू की नोक पर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नालासोपारा इलाके (Nalasopara area) के संतोष भवन में यह घटना हुई। 32 वर्षीय महिला (32 year old woman) के बयान के आधार पर तुलिंज पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 70(1) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान जितेंद्र यादव और अवि जयसवाल के तौर पर हुई। हालांकि, उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। तुलिंज पुलिस (Tulinj Police) का कहना है कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


    दूसरी ओर, नवी मुंबई (Navi Mumbai) में 41 वर्षीय बैंककर्मी से यौन हमला करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पनवेल थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बैंक में चालक की नौकरी करने वाले आरोपी ने कुछ महीने पहले उक्त महिला बैंककर्मी से दोस्ती की तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

    यौन संबंध का वीडियो वायरल करने की धमकी
    पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने महिला की सहमति के बगैर इस यौन संबंध का वीडियो बना लिया। उसने फोटो खींच लिए और बाद में उसने उनका इस्तेमाल पीड़िता को धमकी देने के लिए किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस रिकार्डिंग को पीड़िता के परिवार तथा बैंक में सहकर्मियों के साथ साझा करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया। अधिकारी ने बताया कि जब महिला आरोपी की जोर-जबर्दस्ती का विरोध करने लगी तब वह उसे कथित रूप से गाली गलौच और उसके साथ मारपीट करता था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

    Share:

    मुश्ताक बुखारी कौन हैं? जिनकी महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला से तुलना कर दी भाजपा ने

    Mon Sep 16 , 2024
    नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (mmu-kashmir assembly elections) को लेकर जारी राजनीतिक हलचल के बीच सीनियर नेता मुश्ताक बुखारी (Mushtaq Bukhari) सुर्खियों में हैं। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने शनिवार को मुश्ताक बुखारी की तुलना महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (nelson mandela) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved