मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार घटते मामलों के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) को 5 चरणों में अनलॉक किया जाएगा। सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कल यानी शुक्रवार को अनलॉकिंग शुरू करते हुए नई गाइडलाइन जारी करेंगे।
राज्य सरकार ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए बताया कि पहले चरण में 5 फीसदी से कम संक्रमण दर वाले सभी जिलों को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया जाएगा। यानी आदेश के बाद से ही इन जिलों में सबकुछ पहले की तरह नॉमर्ल हो जाएगा। वहां सैलून से लेकर सभी दुकानें, थिएटर, मॉल खोल दिए जाएंगे। साथ ही शादी समारोह और फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति दे दी जाएगी। आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र के 18 जिले ऐसे हैं जहां, संक्रमण दर 5 फीसदी से कम है। यानी पहले चरण में 18 जिले पूरी तरह से अनलॉक हो जाएंगे।
वहीं मुंबई (Mumbai) को दूसरे चरण में अनलॉक किया जाएगा। क्योंकि यहां संक्रमण की दर पांच फीसदी से अधिक है। इसके अलावा आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन (Local Train) में सफर की इजाजत अभी नहीं होगी। हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि ये नियम सिर्फ दूसरे चरण के लिए लागू होगा। लेकिन जैसे ही मुंबई समेत तमाम जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे आते ही आम लोग लोकल ट्रेन में सफर कर सकेंगे। अभी के आंकड़े देखें तो दूसरे चरण में सिर्फ पांच जिले ही अनलॉक हो पाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved