मुंबई . मुंबई (Mumbai) के कुर्ला (Kurla) इलाके में सोमवार रात करीब पौने 10 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. बेस्ट (BEST) की 332 नंबर की बस (bus) बेकाबू (Uncontrolled) होकर कई गाड़ियों और करीब 30 लोगों (30 people) को कुचलते (crushes) हुए एक सोसाइटी की दीवार को तोड़कर रुक गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य लोग घायल हो गए. बेकाबू बेस्ट बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. हादसे की सही वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बेस्ट बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई. फिर बस ने 30 लोगों को कुचल दिया. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ की जान भी चली गई. घायलों को भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया है.
वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हादसा उस समय हुआ जब कुर्ला पश्चिम से अंधेरी जाने वाली 332 नंबर की बस कुर्ला स्टेशन से निकली. अचानक बस की रफ्तार इतनी तेज हो गई कि जो भी सामने आया, वह चपेट में आ गया. आखिरकार, बस सोसाइटी की दीवार से टकराकर रुकी.
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नज़दीक के भाभा अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. पुलिस के अनुसार, 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज भाभा अस्पताल और अन्य स्थानों पर चल रहा है.
ड्राइवर हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved