img-fluid

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे बोले- हनुमान चालीसा पढ़नी है तो हमारे घर आइए

April 26, 2022

– गुंडागर्दी करने वालों को सबक सिखाना भी हमारी जिम्मेदारी

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा कि जिनके घर में हनुमान चालीसा का पाठ (recitation of hanuman chalisa) करने की संस्कृति, विधि नहीं है, उनका उनके घर पर स्वागत है, वे उनके घर पर आकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं, लेकिन गुंडागर्दी (hooliganism) करने वालों को सबक सिखाने की जिम्मेदारी (responsibility to teach) भी हमारी है। यह सब हमें शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने सिखाया है और हम इसका पालन कर रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि वे इन विषयों पर बोलने के लिए जल्द सार्वजनिक सभा का आयोजन करने वाले हैं।


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को बीएमसी के बृहन्मुंबई पावर सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उद्घाटन किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि आपके घर में हनुमान चालीसा को ठीक से कहने की संस्कृति या विधि नहीं है, तो हमारे घर पर प्रेम से आएं। हमारे घर दिवाली, दशहरा पर साधु, संत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के कार्यकाल से ही आते रहे हैं। हम उनका स्वागत करते रहे हैं, लेकिन शिवसेना प्रमुख ने हमें सिखाया है कि अगर कोई हमसे दादागिरी करता है तो उससे कैसे निपटना है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस समय नकली हिंदुत्व की जैसे बाढ़ आ गई है। जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, उस समय सभी छिप रहे थे, लेकिन शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने सीना ठोक कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। हमें इन नए हिंदुत्व के ठेकेदारों से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है। नए हिंदुत्व के प्रचारक सिर्फ मेरा हिंदुत्व तुम्हारे हिंदुत्व से अच्छा है, इस तरह की स्पर्धा तैयार कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

केंद्र के कदम से पाक की सियासत को झटका

Tue Apr 26 , 2022
– डॉ. अनिल कुमार निगम जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरीके से पंचायती राज दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी है, वह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि राज्य की न केवल तस्वीर बदलने वाली है बल्कि पाकिस्तान सहित संपूर्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved