मुंबई (Mumbai)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) खत्म होते ही महाराष्ट्र में विधान परिषद (Legislative Council in Maharashtra) शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (Teacher and Graduate Constituency) को लेकर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) (Maha Vikas Aghadi (MVA) में अनबन शुरू हो गई है। सूबे की चार सीटों पर विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के चुनाव हो रहे है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना ने बिना चर्चा के ही चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिससे कांग्रेस नेता नाराज हो गए हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि विधान परिषद चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे ने कोई चर्चा नहीं की। इस संबंध में जब हमने ठाकरे से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। चुनाव आयोग ने मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक के अलावा नासिक शिक्षक और कोकण स्नातक क्षेत्र के चुनाव की घोषणा की है। इन चारों सीटों के लिए 26 जून को मतदान होगा। नामांकन वापसी की तिथि 12 जून है। इसी बीच उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बीच अनबन की शुरूआत हुई है।
नाना पटोले ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) नासिक और कोकण में अपने उम्मीदवार वापस ले। वहीं, इस बारे में उद्धव ठाकरे के पुत्र विधायक आदित्य ठाकरे ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि पारंपरिक तरीके से जिन चार सीटों पर शिवसेना ने उम्मीदवार की घोषणा की है। वहां, कांग्रेस प्रभावी नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved