नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम (deputy cm) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर कॉमेडियन (Comedian) कुणाल कामरा ( Kunal Kamra) के बयान के बाद सियासी तापमान (Political temperature) तेज है. इस विवाद पर अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है. फडणवीस ने कहा, ‘स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा ने जिस तरह से एकनाथ शिंदे का अपमान करने की कोशिश की है, वह गलत है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनाव में हमें वोट दिया है और हमारा समर्थन किया है. जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया है. बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को लोगों ने उनकी जगह दिखा दी है.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कामरा अपने एक्स पोस्ट में जिस संविधान की किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं, वही राहुल गांधी भी दिखा रहे हैं. दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है. कोई दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता. इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता.’
राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ‘किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं. आप उस अधिकार का उपयोग कर सकते हैं. हर व्यक्ति की अलग-अलग राय हो सकती है. विचार अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन जब आप अपनी बात कहते हैं, तो आपको एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि इससे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में हमारे पुलिस बल को कोई परेशानी न हो.’
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित रूप से अभद्र गाने गाए थे. इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद, सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है. कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए.
कामरा ने फिल्म “दिल तो पागल है” के एक हिंदी गाने की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे. यह उसी परिसर के करीब है जहां इंडियाज गॉट लेटेंट का आपत्तिजनक एपिसोड शूट किया गया था जिसके कारण रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved