• img-fluid

    Maharashtra: मसीहा बनी महिला कांस्‍टेबल! चलती ट्रेन में चढ़ने समय गिरी महिला की बचाई जान

  • October 22, 2021

    मुंबई। सैंडहर्स्‍ट रोड रेलवे स्‍टेशन (Sandhurst Road Railway Station) पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला गिर पड़ी। महिला ट्रेन और पटरियों के बीच आने ही वाली थी कि उसे वहां मौजूद आरपीएफ की महिला कांस्‍टेबल ( RPF Constable) ने बचा लिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने महिला कांस्‍टेबल को असली हीरो बताया है।


    ये घटना सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि बदलापुर की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे स्‍टैंडहर्स्‍ट रोड रेलवे स्‍टेशन पहुंची थी। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई उसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिर पड़ी। महिला ट्रेन और पटरी के बीच फंसने ही वाली थी कि वहां मौजूद आरपीएफ की महिला कांस्‍टेबल सपना गोलकर ने उसे खींच लिया।

    सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग आरपीएफ कॉन्स्टेबल सपना गोलकर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा हमें आप पर गर्व है सपना जी, देश को आपके जैसे हीरो की जरूरत है. वहीं, अन्‍य यूजर ने लिखा, ये हैं हमारे बीच मौजूद असली हीरो, जिनकी हमें जीवन की घटनाओं से तारीफ करना सिखाया गया है।

    Share:

    सुपारी से छालों और कब्ज समेत कई दिक्कतें हो सकती हैं दूर, जानिए इसके फायदे

    Fri Oct 22 , 2021
    नई दिल्ली। सुपारी (Betel Nut) की बात आते ही सबसे पहले पान और गुटखा ही ध्यान में आता है, लेकिन बता दें कि सुपारी का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है और ये कई तरह की दिक्कतों (Problems) को दूर करने के काम भी आती है। मतलब ये कि सुपारी सेहत के लिए कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved