img-fluid

Maharashtra: पुणे के पास मिनी बस में ड्राइवर ने ही लगाई थी आग, 4 लोग जल गए थे जिंदा

  • March 21, 2025

    पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) के पास एक निजी कंपनी की मिनी बस में आग (Mini bus fire) लगने की घटना की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि असंतुष्ट चालक (Disgruntled driver) ने खुद वाहन में आग लगाई थी। इस घटना में निजी कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जांच से पता चला है कि आग दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश का नतीजा थी।’


    उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी चालक जनार्दन हंबरदेकर हाल में अपने वेतन में हुई कटौती से नाराज था। गायकवाड़ ने कहा कि उसका कुछ कर्मचारियों के साथ विवाद था और वह बदला लेना चाहता था। अधिकारी ने कहा कि जिन कर्मचारियों के खिलाफ जनार्दन को रोष था, वे मृतक चार लोगों में शामिल नहीं हैं।

    यह घटना बुधवार सुबह पुणे शहर के निकट हिंजवड़ी क्षेत्र में उस समय घटी, जब ‘व्योमा ग्राफिक्स’ की बस में आग लग गई। बस में 14 कर्मचारी सवार थे। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘आरोपी ने बेंजीन (ज्वलनशील रसायन) खरीदा था। उसने बस में पोंछने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा भी रखा था। बृहस्पतिवार को जब बस हिंजवड़ी के पास पहुंची तो उसने माचिस जलाई और कपड़े में आग लगा दी।’

    उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद जनार्दन खुद भी घायल हो गया, लेकिन कुछ अन्य लोगों के साथ वह बस से नीचे उतरने में सफल रहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी चालक का अस्पताल में इलाज जारी है और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना में 10 यात्री झुलस गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना में चार कर्मचारियों – शंकर शिंदे (63), राजन चव्हाण (42), गुरुदास लोकरे (45) और सुभाष भोसले (44) की मौत हो गई। गायकवाड़ ने कहा कि विस्तृत जांच जारी है।

    Share:

    राजस्थान : भाजपा नेताओं ने पति शब्द पर जताई आपत्ति, अब यूनिवर्सिटी में कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु

    Fri Mar 21 , 2025
    जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में अब विश्वविद्यालयों (university) के कुलपति (Vice Chancellor) कुलगुरु (Kulguru) कहलांएगे. बीजेपी के नेताओं (BJP leaders) ने कुलपति के नाम में पति होने को गलत बताते हुए उसकी जगह गुरु करने की मांग की थी. उसके बाद सरकार ने राजस्थान विधानसभा में नाम बदलने के लिए बिल पेश किया था जिसे विधानसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved