• img-fluid

    Maharashtra : सुप्रिया सुले का तंज, बोली- मैं सिर्फ एक अजित दादा को जानती हूं, जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं

  • October 23, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनाव तारीख का एलान हो चुका है और मतदान में अब सिर्फ करीब एक महीने का वक्त बचा है, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र के दोनों गठबंधनों में सीटों के बंटवारे का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। सीटों के बंटवारे के लिए महायुति गठबंधन (Grand Alliance) के नेता भाजपा (BJP) नेतृत्व से चर्चा के लिए दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। एनसीपी प्रमुख अजित पवार (ajit pawar) के बार-बार दिल्ली जाने पर अब उनकी चचेरी बहन और सांसद सुप्रिया सुले ने तंज कसा है। अजित पवार अपनी पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ मंगलवार को भी दिल्ली दौरे पर थे।


    क्या कहा सुप्रिया सुले ने
    दरअसल सुप्रिया सुले बारामती के दौरे पर हैं, इस दौरान उनसे अजित पवार के बार-बार दिल्ली जाने को लेकर सवाल किया गया था। इस पर सुले ने कहा कि ‘मुझे सिर्फ एक अजित दादा याद हैं, जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं था। मुझे नहीं पता कि वे दिल्ली क्यों गए, क्योंकि मैं महीनों से उनसे संपर्क में नहीं हूं और मैं यह जवाब नहीं दे पाऊंगी कि वे दिल्ली क्यों गए।’ गौरतलब है कि अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के सौदे को अंतिम रूप दे दिया है।
    विज्ञापन

    सीट बंटवारे को लेकर अभी तक आधिकारिक एलान नहीं
    सोमवार को मुंबई में भाजपा और शिवसेना के नेताओं के बीच बैठक हुई, जिसमें अजित पवार और उनकी पार्टी का कोई नेता मौजूद नहीं था। जब इसे लेकर सवाल किया गया तो अजित पवार ने कहा कि, ‘भाजपा और शिवसेना के बीच कुछ सीटों पर निर्णय लिया जाना है, ऐसे में मेरे बैठक में शामिल होने का कोई कारण नहीं था।’ सत्तारूढ़ गठबंधन के किसी भी नेता ने अभी तक सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से भाजपा 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि शिवसेना 78 सीटों पर लड़ सकती है और एनसीपी को चुनाव लड़ने के लिए 54 सीटें मिल सकती हैं।

    Share:

    मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने किया करवा चौथ, ऐसे तोड़ा व्रत

    Wed Oct 23 , 2024
    मुंबई। बीते रविवार को भारत और भारत से बाहर जहां भारतीय लोग रहते हैं, वहां करवा चौथ (Karva Chauth) का त्यौहार मनाया गया। सुहागिन महिलाओं (Married Women) के लिए यह दिन काफी खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिए व्रत रखती हैं। शाम को चंद्रमा को देखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved