img-fluid

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने जुड़वां बहनों से शादी करने पर दिया कार्रवाई का निर्देश

December 05, 2022


मुंबई/सोलापुर । महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (Maharashtra State Women’s Commission) ने मुंबई के एक व्यक्ति द्वारा (By A Person of Mumbai) जुड़वां बहनों से शादी करने पर (On Marrying Twin Sisters) सोलापुर पुलिस को (To Solapur Police) कार्रवाई का निर्देश दिया (Directed to Take Action) । आयोग की चेयरपर्सन रूपाली चाकणकर ने सोलापुर के पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।


अतुल यू. अवताडे नामक शख्स ने जुड़वां बहनों रिंकी एम. पडगांवकर और पिंकी एम. पडगांवकर से शादी की। वे आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं और कांदिवली पश्चिम में रहते हैं। शादी 2 दिसंबर को 300 मेहमानों की उपस्थिति में हुई। शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अपुष्ट रिपोटरें से पता चलता है कि अवताडे पहले से ही शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी ने जुड़वां बहनों के साथ उसके संबंध पर नाराजगी जताई थी। हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

स्थानीय निवासी राहुल बी. फुले ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, लेकिन उसे अदालत की शरण में जाने की सलाह दी गई। शादी एक साथ एक ही पंडाल में दोनों परिवारों की सहमति से हुई। अवताडे मुंबई में पर्यटन व्यवसाय का कारोबार है। कहा जाता है कि बहनों में बचपन से ही बहुत निकटता थी। वे एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहती थीं। उन्होंने पढ़ाई-लिखाई, नौकरी सब साथ ही किया। कानूनी विशेषज्ञों ने कहा कि शादी अवैध है, तीनों को दोषी ठहराया जा सकता है।

Share:

सीहोर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

Mon Dec 5 , 2022
सीहोर। सीहोर जिले की इछावर तहसील (Ichhawar Tehsil of Sehore District) में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल हो गए। इनमें 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है। घायलों के मुताबिक ड्राइवर शराब पीकर (after drinking) ट्रैक्टर चला रहा था, जिससे वह नियंत्रण को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved