मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के थाने से फॉर्च्यूनर एसयूवी (Fortuner SUV) और सफारी (safari) की भिड़ंत का एक रोचक वीडियो सामने आया है। अंबरनाथ निवासी बिंदेश्वर शर्मा (Bindeshwar Sharma) ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे अपनी सफारी कार से अपने ही पिता की फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आरोपी के पिता सतीश शर्मा रक्षा विभाग से रिटायर अधिकारी हैं। वह अपने बेटे और बहू के बीच विवाद को सुलझाने के लिए ठाणे के अंबरनाथ आए थे।
पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि फरार आरोपी का अपने पिता के साथ भी विवाद था। पुलिस ने कहा कि मुंबई में रहने वाले सतीश विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को अपनी पत्नी और छोटे बेटे और ड्राइवर के साथ ठाणे के अंबरनाथ गए थे।
#wachh l अंबरनाथ मध्ये एका कार ने चार ते पाच जानना उडवले ..
जुन्या वाढतून गाडी घातली आंगवार अशी माहिती समोर, पण कारण अद्याप अस्पट…@ThaneKalyanDAB @FullyAmbernath#Accidente #ambarnath #thane #Maharashtra pic.twitter.com/BELYMsmoCB— yuvraj surle (@SurleYuvraj) August 20, 2024
जब वे बिंदेश्वर के घर पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला। बहू को शांत करने के बाद वे मुंबई वापस जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। जब वे अंबरनाथ में एक 7 स्टार होटल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिंदेश्वर पीछे से अपनी सफारी में तेजी से आ रहा है। उनके पिता के ड्राइवर ने यह सोचकर कि बिंदेश्वर अपने परिवार से बात करना चाहते हैं, कार को किनारे पर पार्क कर दिया और एसयूवी से बाहर निकल गया।
बिंदेश्वर ने फिर भी कार नहीं रोकी और खड़ी कार को ओवरटेक किया, ड्राइवर को टक्कर मारी और उसे करीब 100 फीट आगे तक घसीटता रहा। इसके बाद उसने अपने पिता की एसयूवी को सामने से टक्कर मारने के लिए यू-टर्न लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके पिता की एसयूवी रिवर्स में करीब 10 फीट दूर जाकर खड़ी बाइक से टकरा गई। उसके पिता के ड्राइवर और बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की हालत गंभीर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved