img-fluid

महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना, घात लगाए बैठे बाघ से भिड़ गया किसान, ऐसे बचाई जान

  • March 17, 2025

    चंद्रपुर । महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले (Chandrapur district) में किसान (Farmer) और बाघ (Tiger) के बीच आमना सामना हो गया. रोंगटे खड़े करने वाली घटना यह घटना नांदगांव जानी गांव से सामने आई है. बाघ के हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया, दिल की धड़कन रोकने वाले इस घटना की आपबीती जाबाज किसान पांडुरंग डांगे ने अपनी जुबानी बताई है.

    घटना नांदगांव जानी गांव की है जब किसान जब सुबह के समय अपने धान के खेत में फसल को पानी दें रहा था तभी घात लगाए बैठे बाघ ने किसान पर अचानक हमला कर दिया. किसान को संभलने का मौका ही नहीं मिला. बाघ के हमले में किसान लहू लुहान हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं छोड़ी और घायल होने के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए बाघ से भिड़ गया.


    किसान ने मौका देखकर खेत में बने हुए कुएं में उतरकर अपने बड़े बेटे को फोन पर घटना की जानकारी दी जिसके बाद किसान का बेटा सैकड़ों गांव वालों के साथ खेत में पहुंचा. लोगों की भीड़ और आवाज सुनकर बाघ मौके से बाघ गया और किसान की जन बच गई.घायल किसान को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वन विभाग की टीम भी मामले की जांच में जुटी है और किसान का बयान सुनकर वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. किसान ने जो आपबीती बताई उसे सुन कर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

    किसान ने कहा कि रोज की तरह खेत में फसल को पानी देने जा रहा था. सवा सात बजे जब मैं खेत में पानी दे रहा था तभी घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया. बाघ और मेरे बीच लड़ाई हो गई, बाघ ने मुझे लहूलुहान कर दिया तभी मैंने खेत के कुएं में उतरकर मेरे बड़े बेटे को फोन किया. वो मुझे लेने आया, और सैकड़ों लोग भी आए और मुझे ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी घेरे में

    Mon Mar 17 , 2025
    जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों (security forces) की आतंकियों (terrorists) से मुठभेड़ चल रही है। दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है। जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के ग्राम क्रुम्हूरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की सूचना पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved