मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में जीत के बाद अब सीएम (CM) पद को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। इसी के तहत शिवसेना (Shiv Sena) ने आज अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के नेता का औपचारिक चुनाव किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं, जिनमें महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 288 में से 231 सीटों पर जीत हासिल की।
सोमवार को ही शपथ ग्रहण संभव
महाराष्ट्र में सरकार के कार्यकाल में तीन दिन का ही समय बचा है। ऐसे में सीएम पद को लेकर महायुति गठबंधन को जल्द से जल्द फैसला करना है और 26 नवंबर से पहले शपथ ग्रहण होना है। सीएम पद को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसकी वजह ये है कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा ने राज्य में अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 132 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा को चुनाव में 26.77 प्रतिशत वोट मिले। विधायकों की संख्या को देखते हुए भाजपा के फडणवीस सीएम पद के सबसे प्रमुख दावेदार हैं।