मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में हर राजनीतिक दल मुस्लिमों (The Muslims) का वोट (Vote) हासिल करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) की विधायक भी अपने इलाके में मुस्लिम महिलाओं को बुर्का (burqa) बांटेंगी. मुंबई के बायखला में लगे इसके बैनर को लेकर बवाल मच गया है.
लोकसभा चुनाव में हार गई थीं शिंदे की पार्टी की विधायक
दिलचस्प बात ये है कि मुंबई की भायखला विधानसभा सीट दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस लोकसभा क्षेत्र से यूबीटी सेना के अरविंद सावंत ने जीत दर्ज की थी और उन्हें भायखला इलाके के अल्पसंख्यक वोट बड़ी संख्या में मिले थे.
वहीं शिंदे गुट की ओर चुनाव मैदान में बायखला से विधायक यामिनी जशवंत जाधव थीं, जोकि पहले उद्धव गुट में थीं, लेकिन बाद में शिंदे सेना में शामिल हो गईं थीं. यामिनी जाधव लोकसभा का चुनाव तो हारी हीं, उन्हें अपने इलाके में भी हार का सामना करना पड़ा था. अरविंद सावंत ने यामिनी जाधव को 50 हजार से ज्यादा वोटों हराया था.
2019 में जीता था भायखला से चुनाव
2019 के विधानसभा चुनाव में यामिनी जाधव को शिवसेना से 41.98 फीसदी वोट मिले थी. उनके खाते में 51,180 वोट आए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अन्ना मधु चौहान को 24,139 वोट मिले थे. अब चुनाव नजदीक हैं. इसी वजह से मुस्लिम वोटबैंक को साधने के लिए ये कार्यक्रम रखा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved