मुंबई (Mumbai) । निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waje) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर पीए के माध्यम से पैसा लेने के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया आई है. संजय राउत ने कहा कि जो एंटीलिया बम कांड का आरोपी है वह बीजेपी का प्रवक्ता बनकर इस तरह की बात कर रहा है.
संजय राउत ने कहा, ”एंटीलिया में बम रखा गया था, जिलेटिन रखा गया था. उसके बाद एक व्यक्ति की हत्या हो गई. उसमें वह आरोपी हैं. एटीएस और सीबीआई के पास केस है. जो आरोपी बीजेपी का प्रवक्ता बनकर, फडणवीस जी का प्रवक्ता बनकर बात कर रहा है. उन्होंने इस तरह महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर गिरा दिया है. अनिल देशमुख पूर्व मंत्री हैं. उन्हें कहने का अधिकार है लेकिन उनपर दबाव डालने के लिए आपको एक आतंकी की मदद लेनी पड़ी. यह बीजेपी की विफलता है. वे मानसिक रूप से चुनाव हार गए हैं.”
फडणवीस से राउत ने की यह मांग
संजय राउत ने कहा, ”अनिल देशमुख इस राज्य के गृह मंत्री थे. वह सात बार के विधायक हैं और एक पार्टी के नेता है. उनको फंसाया गया. वह बोल सकते हैं लेकिन जवाब देने के लिए आपको एक आतंकी का सहारा लेना पड़ रहा है. यह आपकी हार है. गृह मंत्री फडणवीस का कर्तव्य है कि सामने आए और कहें लोगों से कि एक आतंकी के राजनीतिक बयान पर विश्वास ना रखो, यह उनकी जिम्मेदारी है.”
गुंडों का सहारा ले रही बीजेपी- राउत
राउत ने कहा कि बीजेपी मन से भी हार गई है और मैदान में भी हारेगी. इसलिए गुंडों का सहारा ले रही है. मंत्रालय का फ्लोर जहां सीएम और गृह मंत्री बैठते हैं. वहां से गुडों की टोलियां चला रही हैं. जो जेल में हैं उनका इस्तेमाल हो रहा है. उनके लोग जेल में जा रहे हैं. इसी केस के एक और आरोपी सीएम शिंदे के साथ है और शिंदे की पार्टी से चुनाव लड़ रहा है. यह खेल माहाराष्ट्र में चल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved