मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा दांव चल दिया है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की सरकार बनने के बाद आरक्षण (Reservation) की 50 फीसदी वाली सीमा को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय का सबसे बड़ा मुद्दा जाति जनगणना है। सरकार बनने के बाद जाति जनगणना करवाई जाएगी।
गांधी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे। यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है।’ उन्होंने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई करार दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘फॉक्सकॉन’ और ‘एयरबस’ समेत सात लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं।
उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी। गांधी ने कहा कि मुंबई में धारावी पुनर्विकास योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ दिया गया।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मजाक उड़ाते हुए एक तिजोरी निकाली और उसमें से मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का एक पोस्टर निकाल कर कहा, ‘जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved