मुंबई । उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। साथ ही नागपुर जिले में काटोल स्टेेट रिजर्व पुलिस फोर्स में महिला बटालियन की भी स्थापना की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के संकटकाल में पुलिसकर्मियों की भारी कमी महसूस की जा रही है। इसी वजह से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
गृह विभाग की ओर से राज्य में 8 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती का प्रस्ताव पेश किया गया था। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है। अजीत पवार ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों की भर्ती के बाद कोरोना के संकटकाल में पुलिसबल को राहत मिल सकेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved