• img-fluid

    समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

  • February 20, 2022


    मुंबई । महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने विवादास्पद पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर (मुंबई) समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है (Registers FIR) । समीर वानखेड़े के खिलाफ शनिवार को रात करीब आठ बजे ठाणे जिले के कोपरी पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर झूठी सूचना देकर अपने बार के लिए शराब का लाइसेंस हासिल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।


    “वानखेड़े सद्गुरु फैमिली रेस्तरां और बार के मालिक हैं, जो वासी में स्थित है। 29 अक्टूबर, 1997 को एक बार में शराब परोसने का लाइसेंस प्राप्त किया गया था। श्री वानखेड़े ने कथित तौर पर अपनी जन्म तिथि के बारे में फर्जी जानकारी प्रस्तुत की थी। उस समय जब शराब का लाइसेंस मिला था तब वानखेड़े की उम्र 17 साल ग्यारह महीने थी जबकि शराब का लाइसेंस लेने के लिए उम्र अधिक होनी चाहिए।

    नवंबर में, राकांपा नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि समीर नवी मुंबई के वासी इलाके में एक रेस्टोरेंट और बार चलाते है, उन्होंने झूठी जानकारी देकर शराब परोसने का लाइसेंस लिया था।

    इससे पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कहा था कि नवाब मलिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। आयोग ने कहा था कि वानखेड़े को परेशान किया जा रहा है। अब मामला और बढ़ गया है, क्योंकि वानखेड़े पर ठाणे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वानखेड़े फिलहाल डीआरआई में तैनात हैं।

    Share:

    शादी के 12 घंटे पहले हुई दूल्हे की मौत, बारात लेकर निकलने के 2 घंटे बाद चंबल नदी में गिरी कार

    Sun Feb 20 , 2022
    कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी (Chambal River) पर आज तड़के हुये हदृय विदारक हादसे में बारात लेकर जा रहे दूल्हे (Groom) समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई. यह बारात सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा से मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के लिये शनिवार रात करीब 1 बजे रवाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved