• img-fluid

    महाराष्‍ट्र : अपराधियों को पकड़ने पुलिस कमिश्‍नर ने बदला वेश, अवैध वसूली करने वाले को ऐसे किया अरेस्‍ट

  • March 29, 2022

    मुंबई । महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर से लगे पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के पुलिस कमिश्‍नर कृष्ण प्रकाश (Police commissioner krushna prakash) वेश बदलकर अपराधियों (criminals) के खिलाफ अभियान में शामिल होने के लिए जाने जाते हैं.शनिवार रात एक बार फिर उन्होंने वेश बदलकर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो खुद को उनका परिचित बताकर लोगों से वसूली कर रहा था. देहु रोड पुलिस ने मामले में दो लड़कियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

    दरअसल, पुलिस कमिश्‍नर को सूचना मिली थी कि रोशन बागुल नाम का शख्स एक जमीन विवाद में जबरन रुपए मांग रहा है और दावा करता है कि वो पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश और मुंबई के ज्वाइंट सीपी विश्वास नांगरे पाटिल को जानता है और उनका जमीन का काम भी उसने किया है. आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्‍नर ने अपना हुलिया बदलकर ‘मोर्चा’ संभाल लिया.


    पुलिस कमिश्‍नर कृष्ण प्रकाश ने बताया, ‘मैंने ऐसे व्यक्ति का वेश बनाया जो थोड़ा बहुत नशा करता है. खुद को अलग दिखाने के लिए मैंने कैप और चश्‍मा भी पहनाजो मैं नही पहनता हूं. मैंने मास्क लगाया और अपनी चाल को कुछ इस तरह रखा कि कोई पहचान न पाए कि मैं इस शहर का सीपी हूं.’ कृष्‍ण प्रकाश के मुताबिक, मीटिंग के दौरान आरोपी रोशन ने पीड़ित को फिर से सीपी से पहचान होने की धौंस जमाई और तय राशि डेढ़ लाख की बजाय एक लाख ही लाने पर नाराजगी दिखाई. लेनदेन होने के बाद कृष्ण प्रकाश ने पूछा, ‘मुझे पहचाना कि नहीं? जब आरोपी ने उन्हें पहचानने से इंकार किया तो कृष्णप्रकाश ने अपनी कैप और मास्क उतार दिया और कहा कि तुम मेरे नाम से वसूली कर रहे हो और मुझे पहचानते भी नही?

    पुलिस कमिश्‍नर ने बताया, ‘जैसे ही हमने उसे धर दबोचा. उसने फोन कर दो लड़कियों को बुला लिया. ऐसा लगता है कि ये दोनों भी आरोपी रोशन के साथ अवैध वसूली में शामिल हैं.’पुलिस ने आरोपी रोशन के साथ दो लड़कियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रोशन के पास से पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस हेल्पर्स और साइबर क्राइम फर्स्ट रिस्पांडर का आई कार्ड भी बरामद किया है. गौरतलब है कि पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस कमिश्‍नर कृष्ण प्रकाश पुलिस थानों में काम का जायजा लेने के लिए भी वेश बदलकर जाते रहते हैं. दबंग फिल्मी पुलिस वालों की तरह आरोपी के खिलाफ अभियान में शामिल होते हैं और सामाजिक समरसता के लिए आम जनता का प्रबोधन भी करते हैं. यहीं नहीं, 1998 बैच के IPS कृष्ण प्रकाश अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. वो पहले भारतीय अधिकारी हैं जिसने आयरन मैन और अल्ट्रामैन ट्रायथलन को पूरा किया है.

    Share:

    आर्यन खान ड्रग्‍स केस मामले में एनसीबी नहीं पेश कर पा रही चार्टशीट, मांगा 90 दिनों का समय

    Tue Mar 29 , 2022
    मुंबई। आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग्‍स केस (cruise drugs case) में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने आरोपपत्र (chargesheet) दाखिल करने के लिए 90 दिनों की मोहलत और मांगी है. ड्रग निरोधक एजेंसी(anti drug agency) को मामले में दो अप्रैल तक मामले में चार्जशीट दाखिल करनी थी जिसमें फिल्‍म स्‍टार शाहरुख खान (Shahrukh […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved