मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले प्रदेश की राजनीति में गठबंधन की नई संभावनाओं (New possibilities for alliance) पर चर्चा जारी है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party .- BJP) और पुराने साथी उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। इस बीच केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को इन अफवाहों को पूरी तरह से नकार दिया।
एक कार्यक्रम में जब पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से पूछा गया था कि यदि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra assembly elections) में भाजपा बहुमत से पिछड़ जाती है तो क्या भाजपा किसी नए गठबंधन की ओर बढ़ेगी। इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं यह बहुत स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि कोई पर्दे के पीछे की चर्चा, संवाद या संपर्क नहीं हो रहा है। हम एकनाथ शिंदे द्वारा नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मजबूत तरीके से खड़े हैं। हमारे पास उस शिवसेना गुट के साथ कोई संबंध नहीं है।”
पीयूष गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा अब भी एकनाथ शिंदे द्वारा नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ खड़ी है, जिनका चुनाव चिह्न धनुष और बाण है। उन्होंने कहा कि यह शिवसेना बाल ठाकरे के सिद्धांतों को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) और भाजपा मिलकर एक बहुत मजबूत मोर्चा बना रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के लोग अच्छे काम को जारी रखना चाहते हैं जो गठबंधन ने किया है और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के विजन से जुड़ी सरकार चाहते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के कुछ ही महीनों बाद हो रहे हैं। लोकसभा के दंगह में विपक्षी गठबंधन ने महायुति को हराया था। हालांकि, पियूष गोयल विधानसभा चुनावों को लेकर काफी आशावादी हैं। उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनावों में वोटों का अंतर केवल दो लाख था। मुझे लगता है कि रणनीतिक रूप से MVA ने कुछ इलाकों में बेहतर परिणाम हासिल किए।” गोयल ने यह भी कहा कि भाजपा को पिछली चुनावों में छोटे अंतर से 11 सीटों का नुकसान हुआ था।
पीयूष गोयल ने महायुति गठबंधन की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा, “गठबंधन में सभी पार्टियां महाराष्ट्र के विकास के लिए एकजुट हैं। हम यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को जारी रखने, रोजगार, उद्योग और निवेश को लाने के लिए काम कर रहे हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved