मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) में नूरा कुश्ती (Noora wrestling) का खेल जारी है। शिवसेना (Shiv Sena) (UBT) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीटों को लेकर खींचतान है जिससे तालमेल नहीं बन पा रहा है। इस बीच, कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि 96 सीटों पर बातचीत पूरी हो गई है। मंगलवार को एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ चर्चा के बाद सीटों का बंटवारा फाइनल हो जाएगा।
एमवीए में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच विदर्भ की 12 और मुंबई की कुछ सीटों को लेकर गतिरोध है। कांग्रेस बड़ी पार्टी है इसलिए अधिक सीटों पर दावा ठोंका है। वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना दावेदारी से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच, दबाव की राजनीति भी शुरू हो गई।
सोमवार को खबर उड़ी कि उद्धव ठाकरे ने उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से बात की है और उद्धव की पार्टी के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बात कर महाराष्ट्र में नया खेला करने का मन बनाया है लेकिन राउत ने इसे कोरी अफवाह बताते हुए किसी भी तरह की बातचीत को सिरे से खारिज कर दिया। यह भी बात फैली कि उद्धव ठाकरे का प्लान बी तैयार है। सीटों पर तालमेल नहीं होने पर वह सभी 288 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर यह अफवाह फैलाया है, जबकि एमवीए में कोई विवाद नहीं है। 96 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी फाइनल हो चुकी है। बाकी अन्य सीटों के लिए मंगलवार को शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ फिर चर्चा होगी। इसके बाद सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा और उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved