नई दिल्ली । कभी सुना है किसी कौए (Crows) को इंसानी ज़ुबान में बोलते हुए? अगर नहीं, तो महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar district) की ये कहानी आपको हैरान कर देगी। आम तौर पर तोते को बात करते हुए सुनना आम बात है, लेकिन एक कौए को आई, बाबा और काय करताय? जैसी मराठी जुबान में बोलते देखना वाकई चौंकाने वाला है।
ये अनोखी कहानी शुरू हुई जब मंगल्य मुंके नाम के एक शख्स को पेड़ के नीचे घायल हालत में एक 15 दिन का बच्चा कौआ मिला। मुंके को दया आ गई, और वे उसे घर ले आए। बच्चों ने उसे प्यार दिया, खाना खिलाया, गोदी में खिलाया। और फिर क्या? धीरे-धीरे वो कौआ परिवार का हिस्सा बन गया। कंधे पर बैठना, घर में फुदकना और फिर इंसानों जैसी बातें करना शुरू कर दिया।
मराठी जुबान में बोलने में माहिर है यह कौआ
आज डेढ़ साल का ये कौआ पूरी तरह से बातचीत करने में माहिर है। वो न सिर्फ आई और बाबा कहता है, बल्कि काय करताय? (क्या कर रहे हो?) और घर कशाला आलास? (घर क्यों आया?) जैसी बातें भी बड़ी साफ-सुथरी मराठी में बोलता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए हैं। लोग दूर-दूर से इसे देखने आते हैं, कुछ तो उससे बात भी करने की कोशिश करते हैं। और जब कोई अजनबी घर के पास आता है, तो ये चौकन्ना कौआ पूछ बैठता है- काय काम आहे? (क्या काम है?)
मंगल्य मुंके बताते हैं, “जब मिला था तब बहुत छोटा था। तब उसे सेब के टुकड़े खिलाया, फिर धीरे-धीरे चावल खाने लगा। अब तो घर का ही हिस्सा बन गया है।” उनकी पत्नी तनुजा मुंके कहती हैं, “हमने कुछ नहीं सिखाया, खुद-ब-खुद सुन-सुन के बोलने लगा।”
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved