• img-fluid

    Maharashtra: अब पालघर जिले में 16 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

  • September 25, 2024

    पालघऱ। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पालघर जिले (​​Palghar district) के नालासोपारा इलाके (Nalasopara area) में गैंगरेप का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय लड़की से हैवानियत के आरोप में अनीस शेख (Anees Shaikh) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के दूसरे आरोपी की पहचान जियान के तौर पर हुई, जिसकी तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है कि उसने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग (Video recording) की और उसके साथ बलात्कार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ POCSO समेत दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अचोले पुलिस स्टेशन की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।


    यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब महाराष्ट्र के बदलापुर रेप केस के आरोपी का एक दिन पहले ही एनकाउंटर हुआ। स्कूल में 2 बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी की पुलिस की जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अक्षय शिंदे को उसकी पूर्व पत्नी की ओर से दर्ज एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उसे कालवा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के चलते उसने दम तोड़ दिया।

    बदलापुर रेप केस के लेकर भड़का था लोगों का गुस्सा
    ठाणे जिले के स्कूल के शौचालय में शिंदे की ओर से 3 बच्चियों का यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगा था। इसकके बाद सड़कों और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। स्कूल ने 1 अगस्त को अपने शौचालयों की सफाई के लिए 23 वर्षीय अक्षय शिंदे को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया था। 12 अगस्त को दोनों बच्चियों के साथ कथित तौर यौन उत्पीड़न किया गया। आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। बंबई हाई कोर्ट ने 3 सितंबर को पुलिस से कहा था कि वह एक मजबूत मामला बनाए और जनता के दबाव में जल्दबाजी में आरोप पत्र दाखिल न करे।

    Share:

    ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद में इस्तेमाल घी की गुणवत्ता की कराएगी जांच

    Wed Sep 25 , 2024
    पुरी । ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने मंगलवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी की गुणवत्ता की जांच (Checking ghee quality used prasad) करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुमाला मंदिर में लड्डू (Tirumala Temple Laddu)तैयार करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved