img-fluid

महाराष्ट्र : फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को नेताजी ने मारी लात

November 12, 2024

जालना. बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दानवे फोटो फ्रेम (photo frame) में आ रहे एक कार्यकर्ता (worker) को लात (kicked) मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं.



बताया जा रहा है कि रावसाहेब दानवे से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके भोकरदन स्थित आवास पर पहुंचे थे. इस मेल-मुलाकात के बीच ही दानवे, खोतकर का सम्मान कर रहे थे. लेकिन इस दौरान एक कार्यकर्ता उनके फोटो फ्रेम में आने लगा. इस दौरान दानवे ने अचानक पास खड़े कार्यकर्ता को लात मार दी.

‘महाराष्ट्र के लोगों को सोचना चाहिए’
दानवे के कार्यकर्ता को लात मारने की घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां दानवे की आलोचना कर रही हैं. शिवसेना (UBT) जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने इस घटना पर निशाना साधते हुए कहा,’महाराष्ट्र में अगर नेता अपने कार्यकर्ताओं को लात से मार रहे हैं तो महाराष्ट्र कहां से कहां आ गया है. जनता को यह सोचना चाहिए.’

कार्यकर्ता का आया स्पष्टीकरण
जिस कार्यकर्ता को लात मारी गई है, उसका स्पष्टीकरण भी आ गया है. बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने जिस कार्यकर्ता को लात मारी उसका नाम शेख अमद है. इस घटना के बाद अमद ने कहा है कि जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वह सही नहीं है. वरोधी पार्टी वाले राव साहेब दानवे के खिलाफ झूठी बातें फैला रहे हैं.

विरोधी पार्टी फैला रही है झूठ
शेख अमद ने वीडियो जारी कर कहा,’जो बाते फैलाई गईं, उसमें कुछ भी सत्य नहीं है. विरोधी पार्टी ये झूठी फैला रही है. दानवे साहेब और मेरी पिछले 30 साल से दोस्ती है. वह जैसे ही एयरपोर्ट से उतरते हैं मुझे फोन करते हैं कि कहां है, घर आजा साथ खाना खाते हैं. मेरे और उनके संबंध अलग तरह के हैं.’

कार्यकर्ता ने सफाई में कही ये बात
लात मारने की घटना पर सफाई देते हुए शेख अमद ने कहा,’वो (रावसाहेब दानवे) घर से कपड़े बदलकर आए थे, उनकी शर्ट पीछे से अटकी हुई थी. मैंने उनके कान में कहा कि दादा आपकी शर्ट अटकी हुई है, लेकिन वह समझ नहीं पाए और उन्होंने शरीर को झटका. जैसा फैलाया जा रहा है, वैसी कोई बात नहीं है.’

Share:

'2030 तक भारत-रूस के बीच होगा 100 अरब डॉलर का व्यापार', अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में बोले जयशंकर

Tue Nov 12 , 2024
नई दिल्ली। भारत (India) और रूस (Russia) के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक तकनीक मामलों के अंतर सरकारी आयोग (Inter Governmental Commission) की 25वीं बैठक (Meeting) नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस बैठक में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने किया। वहीं रूस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved