• img-fluid

    महाराष्ट्र : बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल सस्पेंड, लापरवाही बरतने का आरोप

  • October 20, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की सुरक्षा (Security) में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. कॉन्स्टेबल पर बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है. बाबा सिद्दीकी की विजयादशमी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में लगे पुलिस कॉन्स्टेबल श्याम सोनावणे को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया गया. कॉन्स्टेबल ने दावा किया है कि जब बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, उस समय पटाखे फूट रहे थे, इसलिए उन्हें ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था. इसी वजह से वो तुरंत कार्रवाई नहीं कर पाए.


    कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. सोनावणे तीन कॉन्स्टेबलों की पुलिस टीम का हिस्सा थे, जो बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे. दिन की शिफ्ट में दो सिपाही रहते थे, जबकि रात में केवल एक ही सिपाही बाबा सिद्दीकी के साथ रहता था. जिस दिन बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई थी, उस दिन श्याम सोनावणे की नाइट शिफ्ट थी.

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जिम्मेदारी
    मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के ऑफिस के बाहर उस वक्त हुई थी, जब वह विजयादशमी के अवसर पर पटाखे फोड़े जा रहे थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उनके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध थे और उनके कथित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों से संपर्क थे.

    बाबा सिद्दीकी मर्डर के दो शूटर अरेस्ट
    एनसीपी नेता पर हरियाणा के कैथल के रहने वाले गुरमैल सिंह, यूपी के बहराइच के रहने वाले धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई थीं. इस मामले में पुलिस ने गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. इन पास से ऑस्ट्रिया मेड ग्लोक पिस्टल और एक देसी पिस्टल बरामद हुई थीं. इस मामले में जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं. प्रवीण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

    Share:

    हरियाणा चुनाव में हार के बाद अब महाराष्ट्र में सचेत हुई कांग्रेस, सहयोगियों में संतुलन की कर रही कोशिश

    Sun Oct 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) को हाल ही में संपन्न हरियाणा चुनाव (Haryana Elections) में करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सहयोगियों ने भी तंज कसा और नसीहतें दी। इन तमाम घटनाक्रमों के बाद कांग्रेस 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) से पहले सावधानी से कदम उठाती दिख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved