img-fluid

महाराष्ट्र : दाऊद इब्राहिम के साथ लिंक जोड़ने वालों पर भड़के नवाब मलिक, बोले- मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा

November 02, 2024

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी (NCP) से नवाब मलिक (Nawab Malik) ताल ठोंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ उनका संबंध जोड़ने वालों पर मानहानि का मुकदमा दायर होगा। मालूम हो कि साल 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद और उसके सहयोगियों से संबंधों के लिए मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसी साल जुलाई में मेडिकल आधार पर उन्हें जमानत दी गई। एनसीपी लीडर इस बार मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें मंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। साथ ही, यह उनका आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने कहा, ‘जमानत मिलने के बाद मैं अपने कार्यालय गया और काम शुरू किया। अपनी बेटी सना मलिक से जुड़े सवाल पर उन्होंने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि सना निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम कर रही है। इसलिए मैंने फैसला किया कि उसे अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ना चाहिए। मगर, मानखुर्द के लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने की अपील की। इसलिए मैं इलेक्शन लड़ रहा हूं और जीत भी हासिल होगा।’


मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे चुनाव
अजित गुट के नेता ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र से ड्रग माफिया को खत्म करूंगा। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने 29 अक्टूबर को मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा। नवाब मलिक महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री थे। 2022 में एनआईए की ओर से दाऊद और उसके साथियों छोटा शकील व टाइगर मेमन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मलिक को इस साल जुलाई में जमानत दी गई थी। एनसीपी में विभाजन के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार नीत गुट ने सहयोगी भाजपा की आपत्तियों के बावजूद मलिक को अपने पाले में ले लिया था।

Share:

UP : सांसद चंद्रशेखर आजाद ने CM योगी को लिखा पत्र, जातिगत उत्पीड़न की घटनाओं पर जताई चिंता

Sat Nov 2 , 2024
नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद (MP Chandra Shekhar Azad) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को एक चिट्ठी (letter) लिखकर राज्य में जातिगत उत्पीड़न (Caste Persecution) की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पदाधिकारी और उन्होंने स्वयं अनुभव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved