• img-fluid

    महाराष्ट्र : MVA ने सपा की 5 सीटों की मांग पर नहीं किया गौर, 3 पर उतारे अपने उम्मीदवार

  • October 27, 2024

    मुंबई । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी (Abu Azmi) ने 25 अक्टूबर को महा विकास अघाड़ी (MVA) से पांच सीटों की मांग की थी और अल्टीमेटम दिया था कि अगर 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक उनकी डिमांड नहीं मानी गई तो सपा महाराष्ट्र (Maharashtra) में 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. लेकिन ऐसा लगता है कि एमवीए महाराष्ट्र में सपा की मांगों पर गौर नहीं करने के मूड में है. क्योंकि 26 अक्टूबर को शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने अबू आजमी के डिमांड वाली पांच में से तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

    महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीटें मांगी थीं. बता दें कि अबू आजमी खुद मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और भिवंडी पूर्व से सपा के रईस शेख विधायक हैं. लेकिन शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) ने धुले सिटी से पूर्व विधायक अनिल गोटे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. वहीं कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग और भिवंडी वेस्ट से दयानंद मोतीराम चोरघे को अपना प्रत्याशी घोषित किया.


    बता दें कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, जबकि एमवीए महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी का गठबंधन है. ​एमवीए के सहयोगियों द्वारा सपा की डिमांड वाली सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अबू आजमी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘हमने कल शरद पवार से बात की थी और अपनी मांग उनके सामने रखी थी. उन्होंने कहा था कि हम आज फैसला करेंगे, लेकिन मुझे आज कोई फोन नहीं आया. मैं एमवीए से जिन सीटों की मांग कर रहा था, उन पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है. मुझे लगता है कि पिछली दो बार की तरह इस बार भी हमें विश्वासघात का सामना करना पड़ेगा. ऐसा लगता है कि एमवीए में शामिल दल समाजवादी पार्टी को सीटें नहीं देना चाहते.’

    अबू आजमी ने आगे कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि एमवीए टूटे और वोट बंटें. लेकिन अगर उन्होंने हमारी बात नहीं मानी तो हमारे पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. मैंने अखिलेश यादव से बात की है. उन्होंने मुझे निर्णय लेने का पूरा अधिकार दिया है. हम कांग्रेस की तरह नहीं हैं जहां बड़े नेताओं को भी हर चीज के लिए अनुमति लेने दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे सीट बंटवारे में देरी हो रही है. अब बहुत देर हो चुकी है, सिर्फ दो दिन बचे हैं. मैं इन दो दिनों के भीतर अपना निर्णय ले लूंगा.’

    Share:

    Bhopal : बुर्के में ससुर की जासूसी करने ससुराल पहुंचा दामाद, पकड़ाया तो हुई जमकर पिटाई

    Sun Oct 27 , 2024
    भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दामाद (Son-in-law) जब बुर्का (Burqa) पहनकर ससुर (ससुर ) की जासूसी (spying) करने ससुराल पहुंचा तो पकड़े जाने पर उसकी जमकर धुनाई हुई. मामला भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके के अमराई परिसर का है. बागसेवनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved