नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की मतगणना कल होने जा रही है. महायुति (Mahayuti) और महाविकास अघाड़ी (MVA) दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले विधायकों (MLA) की खरीद-फरोख्त के डर से रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गई है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में हिंसा से जुड़े सवाल पर कहा कि ये महाराष्ट्र है, यूपी नहीं है. सबने देखा है कि यूपी में पुलिसवालों ने महिलाओं को पिस्तौल दिखाकर वोट डालने से रोका था. महाराष्ट्र में महिलाओं ने ज्यादा वोट किया है. हम खुश हैं.
23 नवंबर को है मतगणना
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में इस बार 65.02 फीसदी वोटिंग हुई. ये 1995 के चुनाव के बाद सबसे ज्यादा है. 1995 के चुनाव में 71.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां 61.4 फीसदी वोट पड़े थे. शनिवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
पिछली बार ऐसे रहे थे नतीजे
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.
जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई थी.
क्या कहता है एग्जिट पोल?
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. मतगणना 23 नवंबर को होगी. इससे पहले सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति (NDA) को 112 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एमवीए (INDIA Bloc) को 104 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं. सूबे की 61 सीटों पर कांटे की टक्कर है, मतलब इन सीटों के बारे में कुछ भी कहना अभी मुश्किल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved