img-fluid

Maharashtra : नासिक में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या, अफगानिस्तान के थे रहने वाले

July 06, 2022

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले (Nashik District) के येवला में अफगानिस्तान (Afghanistan) के रहने वाले एक 35 वर्षीय मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरु की गोली मारकर हत्या (killing) कर दी गई. हालांकि अभी तक मर्डर करने की वजह सामने नहीं आई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या का मामला सामने आया है. इस वारदात को 4 लोगों ने अंजाम दिया है. वारदात मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे के MIDC इलाके में शाम को हुई.


सूचना मिलने के बाद नासिक के येवला सिटी पुलिस थाने से भगवान माथुरे समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. मुस्लिम धर्मगुरु को जख्मी हालत में सरकारी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है, उन्हें येवला में ‘सूफी बाबा’ के नाम से जाना जाता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारी है.

पुलिस के अनुसार हमलावर सूफी बाबा की हत्या करने के बाद उनकी एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए. येवला पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस बता रही है कि आरोपियों ने एक मैदान में सूफी बाबा को गोली मारी थी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही पुलिस को संदेह है कि किसी नजदीकी ने ही सूफी संत की हत्या की है.

हालांकि पिछले महीने 21 जून को एक मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में भी पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

Share:

सीडीएल कसौली परीक्षण के पहले चरण में पास हुई देश की पहली कोरोना टैबलेट, अब होगा क्लीनिकल ट्रायल

Wed Jul 6 , 2022
नई दिल्‍ली। देश की पहली कोरोना टैबलेट (Corona Tablet) पहले चरण के परीक्षण (testing) में खरी उतरी है। सेंट्रल ड्रग्स लैब (सीडीएल) कसौली ने परीक्षण में टैबलेट की गुणवत्ता और क्षमता को जांचा। इसमें वीएक्सए-जीओवी 2 एंटरिक कोटेड टैबलेट ने पहले चरण को सफलतापूर्वक (successfully) पार कर लिया है। अब इसके क्लीनिकल ट्रायल शुरू होंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved