मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) के मातोश्री आवास (Matoshree residence) के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ (recitation of hanuman chalisa) करने का चैलेंज देने वाले सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (her husband MLA Ravi Rana) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर विवादित वक्तव्य देने, दोनों समाजों के बीच दरार पैदा करने और शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है। इन दोनों को पुलिस रविवार को कोर्ट में पेश करेगी। नवनीत राणा के वकील रिजवान सिद्दीकी मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं।
जानकारी के अनुसार नवनीत राणा और रवि राणा ने मुख्यमंत्री के मुंबई स्थित आवास पर शनिवार को सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करने का चैलेंज दिया था। इसी वजह से नवनीत राणा और रवि राणा ने मुख्यमंत्री के निजी आवास मातोश्री पर जाने का प्रयास किया था। इस अवसर पर नवनीत राणा तथा उनके पति विधायक रवि राण ने विवादित वक्तव्य दिया था। इससे दो समाज के बीच तनाव बढ़ने की संभावना बढ़ गई थी। हालांकि नवनीत राणा तथा रवि राणा ने दोपहर में घोषणा की थी कि वे अपना आंदोलन वापस ले रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद नवनीत राणा तथा रवि राणा ने पुलिस पर जबरन बिना वारंट जारी किए पुलिस पर गिरफ्तारी का आरोप लगाया है। साथ ही नवनीत राणा ने इस वीडियो में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की अपील की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved