मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला शहर (Akola city) में 14 वर्षीय एक लड़की (14 year old girl) से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Three people arrested) किया है. आरोपियों की पहचान अंकुश वक्ता (25), अनुराग चौधरी (20) और दीपक मदावी (25) के रूप में हुई है।
सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक महेंद्र शिंदे ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शहर के एक बॉयज हॉस्टल में ले गए. वहां तीनों ने 7 जून को उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. पीड़िता अपने घर से सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई।
पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. वो जब नहीं मिली, तो उन्होंने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि लड़की अगले दिन 8 जून को अपने घर लौटी आई. उसने अपने परिवार को अपनी आपबीती सुनाई।
तीन बहनों से बलात्कार करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन नाबालिग बहनों से बलात्कार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पेलहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि पीड़ितों के माता-पिता अलग हो गए थे. वे अपने पिता की देखभाल में थे, जो कि आदतन शराबी है।
वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपी दत्ता क्षीरसागर (35), निशाद खान (19) और सैय्यद (27) ने तीनों बहनों की परेशानी का फायदा उठाया. पिछले एक साल में उनके साथ बार-बार बलात्कार किया. तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved