img-fluid

महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद को ड्रग मामले में 18 जनवरी तक एनसीबी कस्टडी

January 15, 2021

मुंबई । महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग मामले में मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 18 जनवरी तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कस्टडी में भेज दिया है। समीर खान से एनसीबी गहन पूछताछ कर रही है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि समीर खान को ड्रग मामले के आरोपित करण सजनानी की निशानदेही पर बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को समीर खान को मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने समीर खान को 18 जनवरी तक एनसीबी कस्टडी में भेज दिया है। समीर खान से ड्रग मामले में पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार एनसीबी ने पिछले सप्ताह बांद्रा व चेंबूर इलाके में छापेमारी कर 200 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। इस मामले में एनसीबी ने करण सजनानी, राहिला फर्नीचर वाला व साइस्ता फर्नीचर वाला को गिरफ्तार किया था। इन तीनों से पूछताछ के बाद एनसीबी ने मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था। हालांकि रामकुमार तिवारी बुधवार को ही 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। करण सजनानी से पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान के नाम का पता चला था। इसलिए एनसीबी ने बुधवार समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था और देररात समीर खान को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को एनसीबी की टीम ने समीर खान के बांद्रा में पाली हिल स्थित पर छापा मारा था।

Share:

दिल्ली हाईकोर्ट की 11 बेंचों में 18 जनवरी से नियमित सुनवाई का फैसला

Fri Jan 15 , 2021
नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट की 11 बेंचों में 18 जनवरी से नियमित सुनवाई करने का फैसला किया है। हाईकोर्ट ने निचली अदालतों को भी आदेश दिया है कि वे 18 जनवरी से हर कोर्ट एक दिन छोड़कर नियमित सुनवाई करेगी। बाकी दिनों में सभी कोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved