img-fluid

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का संजय राउत पर पलटवार, बोले-पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है भाजपा

  • April 04, 2025

    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान (Pakistan) को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना चाहती है। मत्स्य और बंदरगाह विकास मंत्री राणे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह बयान दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत (Leader Sanjay Raut) के उस आरोप का जवाब दिया जिसमें राउत ने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भारत को ‘हिंदू पाकिस्तान’ बनाना चाहते हैं। राणे ने लिखा, ‘‘लेकिन हम पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखें और अपनी हद में रहें।’’

    मंत्री का यह बयान शिवसेना (उबाठा) के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित राउत के हालिया साप्ताहिक लेख के संदर्भ में माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने और भारत को ‘हिंदू पाकिस्तान’ बनाने की दिशा में ले जाने का आरोप लगाया था।

    इससे पहले, राणे ने छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की थी। साथ ही, उन्होंने केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ भी कहा था।


    आपको बता दें कि शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्र सरकार की नजर वक्फ बोर्ड की जमीन पर है और अगला निशाना मंदिरों, गिरजाघरों और गुरुद्वारों की जमीन हो सकती है। उद्धव ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के कुछ घंटे बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कपटपूर्ण रुख और ‘‘वक्फ की जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को देने की उसकी चाल’’ का विरोध करती है।

    उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और विधेयक का समर्थन करने वाले उसके सहयोगी दलों द्वारा मुस्लिम समुदाय के प्रति दिखाई गई चिंता पाकिस्तान के संस्थापक (मुहम्मद अली) जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘अगर वक्फ विधेयक मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए है, तो इसे लाकर किसने हिंदुत्व को त्यागा है। वक्फ (संशोधन) विधेयक का हिंदुत्व से क्या संबंध है? इससे हिंदुओं को क्या लाभ होगा?’’

    Share:

    युवती अपनी पसंद से करना चाहती थी शादी, बाप ने गला घोंटकर उतरा मौत के घाट; MP में ऑनर किलिंग

    Fri Apr 4 , 2025
    नई दिल्ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में ऑनर किलिंग(honour killing) का मामला सामने आया है। एक लड़की(Girl) अपनी पसंद के लड़के से शादी(Marriage) करना चाहती थी। घरवालों को यह मंजूर नहीं था। जब लड़की जिद पर अड़ गई तो बाप ने उसे मार डाला और लाश को बोरे में डालकर नदी में फेंक दिया। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved