मुंबई। नवी मुंबई के खारघर (Kharghar in Navi Mumbai) में बुधवार रात भयंकर आग (Fierce Fire) लग गई है। आग बहुत तेजी से फैल रही है। जिस जगह पर आग लगी है उसके आसपास के इलाके में ऊंची-ऊंची इमारतें (tall buildings) भी हैं जिसमें लोग रहते हैं। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर आग कैसे लगी।
पिछले महीने मुंबई के उपनगर बोरीवली में 24 मंजिला आवासीय इमारत की चौथी मंजिल में आग लगने के बाद शुक्रवार को दोपहर में करीब 35 लोगों को बाहर निकाला गया था। एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया था कि बोरीवली पश्चिम के चीकूवाड़ी इलाके में पद्मा नगर में बस्ती पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की पैराडाइज हाइट्स इमारत में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई थी।
सूचना मिलने के बाद दमकल की कम से कम चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी। दमकल कर्मियों ने इमारत से करीब 35 लोगों को बाहर निकाला था। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पा लिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved