जालना। महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) में एक चीनी मिल (Sugar mill) में हुए दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दरअसल चीनी मिल (Sugar mill) में लगे सल्फर टैंक (Sulfur tank) में अचानक धमाका (Sudden explosion) हो गया जिसमें फैक्ट्री के 2 कर्मचारियों की जान चली गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना दोपहर करीब चार बजे पार्टूर तहसील के बागेश्वरी शुगर फैक्ट्री में हुई।
सल्फर टैंक में अचानक धमाका
रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री में काम के दौरान सल्फर टैंक अचानक फट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान अशोक तेजराव देशमुख और अप्पासाहेब शंकर पारखे (42) के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पार्टूर पुलिस ने इस घटना को लेकर एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.
फैक्ट्री प्रबंधक पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन को सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए था ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके. अधिकारियों ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अशोक देशमुख और अप्पासाहेब पारखे अपने परिवार के मुखिया थे और उनकी मौत से उनके परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि परिवार में बस वही कमाने वाले थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved