सुकमा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से सटे महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले के सीमावर्ती इलाके भामरागढ़ तहसील में सुरक्षाबलों (security forces) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल के जवान भी घायल हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल की ओर नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भेजा गया है. मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की आशंका है. महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर मुठभेड़ को अहम माना जा रहा है.
एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली तेलंगाना से गिरफ्तार
हाल ही में तेलंगाना पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया जिसके सिर पर पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था. आरोपी महिला की पहचान सुजाता के रूप में हुई. वह छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थी. पुलिस के मुताबिक, महिला को उस समय अरेस्ट किया गया जब वह इलाज के लिए तेलंगाना में हैदराबाद के महबूबनगर गई हुई थी.
सूत्रों के मुताबिक, सुजाता नक्सली लीडर कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की विधवा है. 2011 में जब किशनजी को पुलिस ने मार गिराया तो वह बंगाल से बस्तर आ गईं. इसके बाद वह यहां सक्रिय हो गई और बस्तर डिविजनल कमेटी की प्रभारी समेत कई पदों पर तैनात रहीं.
झारखंड में वसूली गैंग का भंडाफोड, 6 गिरफ्तार
बीते दिनों झारखंड के लातेहर में पुलिस ने एक बड़े फिरौती गैंग का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों पर खुद को नक्सली बताकर लोगों से फिरौती लेने का आरोप लगाया गया.
नक्सलियों के पास से चार राइफलें, एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अनिल यादव ने पैसे वसूलने के लिए गिरोह बनाया था. पहले मनिका थाना क्षेत्र में उसके गांव जुंगुर के पास एक जंगल से पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी से गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हुई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved