मुंबई। वर्ल्ड एक्सपो दुबई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (World Expo Dubai International Conference) में महाराष्ट्र (Maharashtra) ने एक और खिताब अपने नाम किया है। इस सम्मेलन में शनिवार को 25 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। जिसमें महाराष्ट्र में 15,260 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इस करार से दस हजार से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होंगे।
उद्योग मंत्री सुभाष देसाई की उपस्थिति में ये अनुबंध किए गए। हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में जापान, सिंगापुर, स्वीडन, कोरिया, जर्मनी, इटली और भारत की कंपनियों के साथ करार किए गए। वाहन और उपकरण,ऑक्सीजन, उत्पादन, ईवी, कपड़ा, डेटा केंद्र, फार्मास्यूटिकल्स, जैव ईंधन, तेल और गैस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किए जाएंगे। इसके अलावा आर्थिक और औद्योगिक सहयोग के लिए अफ्रीका इंडिया इकोनॉमिक फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बलदेव सिंह, एमआईडीसी के सीईओ डॉ. हर्षदीप कांबले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वर्ल्ड एक्सपो अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एक अक्टूबर 2021 से 31 मार्च, 2022 तक दुबई (यूएई) में आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में 190 देशों ने भाग लिया है। इस प्रदर्शनी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर, सरकारी विभागों के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों/निवेशकों ने हिस्सा लिया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved