img-fluid

क्या महाराष्ट्र में दोबारा लगेगा लॉकडाउन, जानिए, डिप्टी सीएम ने क्या कहा ?

November 23, 2020

मुंबई । देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। राज्य में कोरोना संक्रमण के 5,753 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 17 लाख 80 हजार 208 तक पहुंच गई। अब तक 46,623 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय एक्टिव केस की कुल संख्या 81,512 है। ये संख्या सभी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लगेगा?

इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि अगले दो-तीन दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी, तब लॉकडाउन को लेकर आगे का फैसला किया जाएगा। अजित पवार ने कहा, “दीवाली के दौरान काफी भीड़ थी। गणेश चतुर्थी के दौरान भी हमने भीड़ को देखा। हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं। हम अगले 8-10 दिनों के लिए स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर लॉकडाउन के बारे में आगे निर्णय लिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “दिवाली के दौरान भारी भीड़ थी मानो भारी भीड़ के कारण कोरोना की ही मौत हो गई हो। अब ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरी लहर आ सकती है। स्कूलों को शुरू करने के लिए सरकार ने बहुत सारे नियम बनाए हैं, जिसमें अलग-अलग तरीके शामिल हैं कि उन्हें किस तरह से सैनिटाइज किया जाना चाहिए।”

लॉकडाउन पर सीएम उद्धव ठाकरे ने क्या कहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों से दूसरे लॉकडाउन से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने का मतलब यह नहीं है कि महामारी चली गयी , इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, “दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता का विषय हैं और अहमदाबाद में तो कर्फ्यू भी लग गया। मैं दूसरा लॉकडाउन नहीं चाहता लेकिन आपको भी स्थिति की गंभीरता समझनी चाहिए। मुझे रात का कर्फ्यू लगाने की सलाह दी गयी है लेकिन मेरा यह मानना है कि कोई भी चीज ऐसी पाबंदियों से हासिल नहीं की जा सकती है।”

Share:

अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म, दिसंबर की इस तारीख से शुरू होगा टीकाकरण

Mon Nov 23 , 2020
वाशिंगटन। अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से COVID 19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है।। व्हाइट हाउस की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। शुक्रवार को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिये अमेरिका के खाद्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved