मुंबई। शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनाव महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल साथ मिलकर लड़ेंगे। इस संबंध में तीनों दलों के नेता शीघ्र ही चर्चा करेंगे।
राऊत ने शनिवार को नासिक में पत्रकारों से कहा कि विधान परिषद की छह सीटों पर चुनाव में पता चल गया है कि सूबे की जनता महाविकास आघाड़ी के साथ है। यह चुनाव शिवसेना, राकांपा एवं कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ा था और अप्रत्याशित सफलता भी मिली। इसी वजह से राज्य में आगे होने वाला हर चुनाव महाविकास आघाड़ी के घटक दल साथ मिलकर लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का राजनीतिक अनुभव देश में सभी नेताओं से अधिक है। उनसे हमेशा प्रेरणा मिलती है। महाराष्ट्र में तीनों दलों की महाविकास आघाड़ी शरद पवार की सोच का नतीजा है। इस सरकार को गिराने का अथक प्रयास भाजपा कर चुकी है, लेकिन सफलता नहीं मिली है।
राऊत ने कहा कि किसानों के आंदोलन पर केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए। इस आंदोलन को तितर बितर करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन किसान आंदोलन पर अड़े हैं। केंद्र सरकार को नरम भूमिका अपनाते हुए किसानों की मांगों पर विचार करना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved