मुम्बई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले (Raigad district) के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन (Landslide in Irshalwadi village) की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है पहाड़ की मिट्टी गिरने (mountain mud fall) से पूरा गांव चपेट में आ गया है. अबतक 22 लोगों को बचा (22 people rescued) लिया गया है. जबकि हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत (4 people died) हो गयी है और तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. यह जानकारी रायगढ़ पुलिस ने दी है. मलबे में अब भी 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है।
राहत और बचाव कार्य जारी
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद हैं. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की 4 टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है. हादसे की खबर जानने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं।
मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे घटना स्थल पर पहुंचे
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे रायगढ़ जिले के खालापुर के इरशालवाड़ी पहुंचे जहां देर रात भूस्खलन हुआ था. रायगढ़ पुलिस ने बताया, अब तक हमने 22 लोगों को बचाया है। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन के 100 से अधिक अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. हमें एनडीआरएफ, स्थानीय लोगों और कुछ गैर सरकारी संगठनों से मदद मिल रही है।
रात में जब घरों पर सोये थे गांव के लोग तब पहाड़ की मिट्टी ने लिया चपेट में
बताया जा रहा है कि जब लोग रात में अपने घरों पर सो रहे थे, उस समय लैंडस्लाइड हुआ और पहाड़ की मिट्टी ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि मिट्टी ने करीब 15 से 20 घरों को अपनी चपेट में लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved