img-fluid

महाराष्ट्र : अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी दंपति पकड़ाए, ऐसे आया इनका सच सामने

  • April 10, 2025

    जालना । महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति (Bangladeshi Couple) को पुलिस ने हिरासत (custody) में लिया है. यह कार्रवाई जालना की बदनापुर पुलिस ने की है. हिरासत में लिए गए दंपति की पहचान बुलबुली मुस्तफाजुर रहमान और असलममनी काजी के रूप में हुई है.

    पुलिस के मुताबिक, यह दंपति बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुस आया था और मुंबई के सानपाड़ा इलाके में रह रहा था. कुछ समय से दोनों के बीच लगातार घरेलू विवाद हो रहे थे. रोज-रोज की कहासुनी और झगड़ों से तंग आकर महिला बुलबुली मुस्तफाजुर रहमान अकेली जालना चली आई थी.

    जब पति को इसकी जानकारी हुई, तो वह भी पत्नी की तलाश में जालना पहुंच गया. दोनों की मुलाकात जालना-छत्रपति संभाजीनगर हाईवे के पास स्थित एक अस्पताल के पास हुई, जहां एक बार फिर उनके बीच जोरदार बहस और झगड़ा होने लगा. इससे परेशान होकर पति असलममनी काजी ने खुद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया.


    सूचना मिलते ही बदनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दोनों बांग्लादेशी नागरिक हैं और भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया.

    फिलहाल बदनापुर पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों भारत में कब और कैसे दाखिल हुए और क्या इनके किसी आपराधिक गतिविधि से संबंध हैं. स्थानीय खुफिया एजेंसियों को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है, ताकि इनकी नागरिकता, गतिविधियों और संपर्कों की गहराई से जांच की जा सके.

    Share:

    डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर लगाया ब्रेक तो चीन से लौटने के बाद खुद को उस्ताद समझने लगे यूनुस

    Thu Apr 10 , 2025
    ढाका। बांग्‍लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्‍मद यूनुस (Mohammed Yunus) का कॉन्फिडेंस इस वक्‍त सातवें आसमान पर है. उन्‍हें लग रहा है कि चीन यात्रा के बाद भारत से बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी से मुलाकात करने में सफलता ने उनकी ग्‍लोबल छवि काफी मजबूत किया है. यही वजह है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved