img-fluid

महाराष्ट्र : बीजेपी मुख्यालय में छनने लगी जलेबी, जानें किस खेमे में क्या चल रहा?

November 23, 2024

नई दिल्ली. महाराष्ट्र-झारखंड (Maharashtra-Jharkhand) के विधानसभा चुनाव (assembly elections) और इसके अलावा हुए उपचुनावों के नतीजों की घड़ी आ गई है. काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों में हलचल जारी है. कहीं पहले से ही जश्न की तैयारी है तो कहीं कांटे की टक्कर है, इसलिए बेसब्री भी अधिक है. सभी जीत का दावा कर रहे हैं और इसके साथ ही पूजा-प्रार्थनाओं का दौर भी जारी है.



सिद्धिविनायक पहुंचीं शिवसेना की शायना एनसी
मुंबई की मुम्बादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिंदे शिवसेना की उम्मीदवार शायना एनसी ने शनिवार को मतगणना से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मुम्बादेवी क्षेत्र की समस्याओं और अपने विकास के दृष्टिकोण पर बात की. शायना एनसी ने कहा, “मुम्बादेवी के लोगों के लिए क्लस्टर विकास और आवास सबसे बड़ी समस्या है. अगर महिलाओं की बात करें तो उन्हें सुरक्षा और सुविधा चाहिए. यहां न तो अस्पताल हैं, न स्कूल.

शिवसेना नेता शायना एनसी
मुझे लगता है कि पूरे क्षेत्र के लिए एक सही विकास योजना बनानी होगी, जिससे इसे एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र में बदला जा सके. आज यह राज्य का सबसे पिछड़ा क्षेत्र बन गया है.” सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर उन्होंने कहा, “मैं महायुति सरकार की फिर से वापसी के लिए आशीर्वाद लेने आई हूं, ताकि हम जनता की सेवा में निरंतर कार्य करते रहें.”

बीजेपी मुख्यालय में छनने लगी जलेबी
हरियाणा चुनाव से चर्चा में आई जलेबी ने राजनीतिक दलों में गहरी पैठ बना ली है. जो तस्वीरें सामने आई है, उन्हें देखकर लग रहा है कि ये जलेबी अब महाराष्ट्र भी पहुंच चुकी है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छाने जाने की तस्वीर सामने आई है. महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर से अपनी वापसी का दावा कर रही है और जश्न की पहले से ही तैयारियां हैं, अब इंतजार केवल मतगणना के पूरे होने का ही है.

संजय निरुपम और मुरजी पटेल ने भी किए दर्शन
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवारों ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर जीत के लिए प्रार्थना की. अंधेरी ईस्ट से उम्मीदवार मुरजी पटेल ने भी सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया. वहीं, डिंडोशी विधानसभा सीट से प्रत्याशी संजय निरुपम ने मंदिर में दर्शन किए हैं.” मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में सेलेब्रिटी और नेता दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं.

‘मेरी तरह ही शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की पार्टी के सभी उम्मीदवार जीतेंगे’

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे संजय निरुपम ने कहा, “मैं यहां श्री सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी कृपा से मैं इस चुनाव में विजयी होऊंगा. मेरी तरह ही शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे, और महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार बनेगी.”

राहुल नार्वेकर भी पहुंचे बप्पा की शरण में
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कोलाबा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने महायुति की बड़ी जीत का दावा किया है. वह भी मतगणना के दौरान बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. राहुल नार्वेकर ने कहा, “मेरे अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी. जनता ने हमारे विकास कार्यों और नीतियों पर भरोसा जताया है. इस बार का जनादेश महायुति के पक्ष में होगा.”

Share:

अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टु टॉक' की रफ्तार पड़ी धीमी अमिताभ ने की थी तारीफ

Sat Nov 23 , 2024
‘आई वॉन्ट टु टॉक’ Day 1 कलेक्शन फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है जो कि काफी अच्छी कही जा सकती है। यानि कहानी क्रिटिक्स को इंप्रेस करने में कामयाब रही है और फिल्म देखने पहुंचे लोगों को यह पसंद भी आई है, लेकिन बावजूद इसके क्योंकि यह एक कॉमर्शियल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved