• img-fluid

    Maharashtra: विश्वास करना ही संभव नहीं! नाबालिग से रेप के दिव्‍यांग आरोपी को HC मिली जमानत

  • September 22, 2024

    मुंबई । नाबालिग से रेप(rape of a minor) करने के दिव्यांग आरोपी(disabled accused) को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत(Bombay High Court granted bail) दे दी है। आरोपी स्पाइन डिसफैरिजम (spine dysphorism)से ग्रसित है और 96 फीसदी विकलांग है। बचाव पक्ष ने कोर्ट में कहा कि जिस तरह की अपंगता से आरोपी ग्रसित है यह विश्वास करना ही संभव नहीं है कि उसने लड़की के साथ जबरदस्ती और यौन उत्पीड़न किया होगा। आरोपी अंधेरी का रहने वाला है।


    जस्टिस सारंग कोटवाल की सिंगल जज बेंच ने जमानत देते हुए कहा, आरोपी की शारीरिक स्थिति और ओरिजिनल विकलांगता प्रमाणपत्र के साथ पेश किए गए दस्तावेजों से प्रथम दृष्ट्या याचिकर्ता के दावे पूरी तरह से सही नहीं हैं। बेंच ने कहा कि मुकदमे और सुनवाई के दौरान 96 फीसदी दिव्यांक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने 15000 रुपये के निजी मुचलके पर आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया।

    आरोपी को 16 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। अंधेरी पुलिस के पास उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2), 76 (2) (n), 354-D और 506 के तहत केस दर्ज करवाया गया था। पॉक्सो की धारा 4, 6 और 8 को भी इसमें शामिल किया गया था। नाबालिग लड़की की मां ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती की और यौन शोषण किया।

    आरोपी ने कोर्ट में अपना दिव्यांग सर्टिफिकेट पेश किया जिसमें 96 फीसदी अपंगता की बात प्रमाणित की गई है। इसके अलावा वकील ने यह भी कहा कि नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था। इसमें किसी तरह के शारीरिक संबंध की पुष्टि नहीं हुई थी। इसे देखते हुए कोर्ट ने कहा कि इतने अपंग व्यक्ति के लिए यौन शोषण दूर की कौड़ी लगती है।

    Share:

    MP : शहडोल में सोडा फैक्टरी पाइपलाइन से क्लोरीन गैस हुई लीक, रिसाव से 60 लोग चपेट में आए

    Sun Sep 22 , 2024
    शहडोल। शहडोल-अनूपपुर (Shahdol-Anuppur) की सीमा में स्थित सोडा फैक्टरी (soda factory) में शनिवार की देर शाम कैलोरिन गैस (Chlorine gas) के पाइप लाइन (pipeline) में रिसाव (leaked) से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोग घरों से निकलकर बाहर भाग रहे हड़कंप की जानकारी लगते ही अनूपपुर के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved