नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 विधानसभा (Assembly) सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले सभी राजनीतिक दल (Political parties) प्रचार में जुटे हैं. बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष (AIMIM President) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साध रहे हैं.
ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
ओवैसी का ये वीडियो महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर का बताया जा रहा है. इसमें वो कहते दिख रहे हैं. ‘मैं पीएम मोदी को जवाब देना चाहता हूं कि अगर इंसाफ होता रहेगा तो इंडिया सेफ रहेगा. संविधान है तो सम्मान है. अंबेडकर जिंदा है तो गोडसे मुर्दा है.’
दरअसल, ओवैसी पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साध रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि एक हैं तो सेफ हैं. दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बटंगे तो कटेंगे. ओवैसी ने कहा कि जितने लोग छत्रपति शिवाजी को मानने वाले हैं वो जानते हैं कि मोहब्बत है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में पीएम मोदी महाराष्ट्र में मराठा बनाम ओवैसी की लड़ाई लड़ रहे हैं. मैं अपने ओबीसी भाइयों को कहना चाहता हूं कि इस साजिश में आप न आओ. ये लड़ाना चाहते हैं लेकिन हम मोहब्बत की बात कर रहे हैं.
नांदेड़ में बोले थे पीएम मोदी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने कहा था ‘एक हैं तो सेफ है’. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और पार्टी पर राजनीतिक लाभ के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBCs) को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस यह स्वीकार करने में असमर्थ है कि देश में पिछले दस वर्षों से एक ओबीसी प्रधान मंत्री है, जिसने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved